Tata Motors Kaziranga Edition : टाटा मोटर्स ने जारी किया काजीरंगा एडिशन का नया टीजर, टाटा नेक्सन से लेकर हैरियर कार दिख रहीं, चेक करें
चार दिन पहले ही टाटा मोटर्स ने Tata Punch Kaziranga Edition लॉन्च किया है।
Feb 16, 2022, 15:03 IST
Tata Punch Kaziranga Edition : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में पंच के काजीरंगा एडिशन (Tata Punch Kaziranga Edition) को पेश किया और अब कंपनी ने इसका एक नया टीजर जारी किया गया है। कंपनी ने कुछ सेकेंड की वीडियों को ट्वीटर हेंडल पर अपलोड किया है। जिसकें टाटा पंच का काजीरंगा एडिशन शानदार दिख रहा है।
जानकारी के अनुसार काजीरंगा एडिशन मेंTata Motors के अन्य मॉडल्स जैसे नेक्सन, सफारी व हैरियर भी देखनें को मिलते है, हालांकि कंपनी ने बाकि कारों के बारे में कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की है। कंपनी इसके बारे कुछ दिनों में खुलासा कर सकते हैं । also check : Maruti Baleno Facelift : मारूति बलेनो 2022 की प्री-बुकिंग शुरू, पहले के मुकाबले कम हो गया कार का माइलेज, चेक करें
कारों की हेडलाइट की रोशनी से दिया Rhinoceros का आकार
कंपनी द्वारा जारी टीजर में देखा जा सकता हे कि पंच नेक्सन, सफारी और हैरियर कार की हेडलाइट की रोशनी से Rhinoceros का आकार बनाया गया है। जो बहुत ही अलग दिख रहा है। कंपनी द्वारा इस एडिशन की कारों को पेश करने का तरीका बहुत ही शानदार नजर आ रहा है। also read : Bajaj Pulsar 250 : कंपनी ने बजाज पल्सर 250 की कीमत बढ़ाई, देखें अब कितने में आएंगे Pulsar के ये मॉडल
आपको जानकारी हो कि अपी चार दिन पहले ही आईपीएम में खिलाड़ियों की निलामी हुई है। इस बार टाटा ग्रुप के हाथ में IPL 2022 की कमान है। कपंनी ने ata Punch Kaziranga Edition को लॉन्च करते हुए कहा है कि जो भी इस एडिशन से कंपनी को आईपीएल से कमाई होगी वह सब असम के काजीरंगा नेशनल पार्क को जायेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी प्रोफाइल फोटो को भी बदलकर rhinoceros की फोटो लगाई है।
टाटा पंच काजीरंगा एडिशन की बुकिंग शुरू
जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स ने Tata Punch Kaziranga Edition की प्री-बुकिंग शुरू कर दी हैं। आप या आपके कोई परीचित लेने को इच्छुक हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। also read : Bajaj Chetak Electric Scooter : अब युवाओं के दिलों पर राज करने आया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, प्री-बुकिंग शुरू, चेक करें
Meteor Bronze Color में अएगा Tata Punch Kaziranga Edition
जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स के खास Tata Punch Kaziranga Edition को मिटिओर ब्रोंज रंग (Meteor Bronze Color ) ऑप्शन में लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार के डिजाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि पंच के टॉप क्रिएटिव वैरिएंट पर आधारित है और पीछे विंडशील्ड पर राइनो का फोटो तथा काजीरंगा स्क्फ प्लेट दिया गया है। वहीं इसके इंटीरियर में ग्लव बॉक्स पर राइनो का फोटो दिया गया है। इसके अलावा और कोई बदलाव नहीं देखनें को मिलता है।
ये हैं इंजन क्षमता
Tata Punch को 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।
लंबाई 3,827 मिमी है Tata Punch Kaziranga Edition की लंबाई
कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार Tata Punch माइक्रो-SUV कंपनी के नए एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (ALFA) आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। Tata Punch की लंबाई 3,827 मिमी., चौड़ाई 1,742 मिमी और ऊंचाई 1,615 मिमी रखी गयी है, इसके अलावा इसमें 2,445 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है।