बिजनौर : रोशनी के पर्व दिवाली व अन्य त्यौहारों पर उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति

 रोशनी के पर्व दिवाली जैसे त्यौहारों पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले, इसके लिए बिजली अधिकारी फील्ड में उतर गए हैं।
 
रोशनी के पर्व दिवाली जैसे त्यौहारों पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले, इसके लिए बिजली अधिकारी फील्ड में उतर गए हैं। सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक मेंटेनेंस, लाइनों, ट्रांसफार्मरों, बिजली केंद्रों आदि की सफाई का कार्य किया जाएगा। READ ALSO:-UP : मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में धार्मिक टिप्पणी को लेकर तनाव, सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे, दुकानों पर पथराव; एक आरोपी गिरफ्तार

 

उत्तर प्रदेश के पश्चिमांचल विद्युत वितरण की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन आईएएस ने आगामी त्यौहारों पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए समीक्षा में कड़े दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 33 केवी सबस्टेशनों का मेंटेनेंस किया जाए, कमियों को दूर किया जाए। साथ ही जर्जर लाइनों के तार, विद्युत पोल, जंपर आदि की मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से और तय समय सीमा में किया जाए। उन्होंने नामित अधिकारी को फील्ड में जाकर कार्यों का निरीक्षण और निगरानी करने के निर्देश दिए। READ ALSO:-UP : नशे में धुत ड्राइवर ने 5 किमी तक अनियंत्रित ट्रक चलाया, वाहनों को गाजर-मूली की तरह उड़ाया, कांस्टेबल समेत 4 घायल

 

बिजनौर डिवीजन के अधिशासी अभियंता अजय कुमार कैम के अनुसार शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लाइनों के जर्जर तारों को बदलने, कमजोर, क्षतिग्रस्त पोलों, क्षमता वृद्धि का कार्य तेजी से चल रहा है। शहर में 100 से अधिक ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने, कई किलोमीटर तार बदलने का काम भी किया गया जा चूका है।