UP : मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में धार्मिक टिप्पणी को लेकर तनाव, सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे, दुकानों पर पथराव; एक आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर धार्मिक रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग देर रात बुढ़ाना कस्बे में सड़कों पर उतर आए। उन्होंने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। पुलिस के समझाने के बाद किसी तरह हंगामा शांत हुआ। तनाव को देखते हुए कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
 | 
MUZ
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दुकानदार द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट डालने के बाद सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया। जिसके बाद शनिवार देर रात हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने के पास मुख्य मार्ग जाम कर हंगामा किया। गुस्साई भीड़ ने उसकी दुकान पर पथराव भी किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस के समझाने पर किसी तरह हंगामा शांत हुआ। तनाव को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।READ ALSO:-आगरा : धड़ से अलग हो गई गर्दन, इंस्टाग्राम रील बनी युवक की मौत की वजह, हादसे का दर्दनाक वीडियो आया सामने....

 

तीन धाराओं में केस दर्ज
आरोपी अखिल त्यागी के खिलाफ तीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। 299, 353 बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी कोतवाली बुढ़ाना की हवालात में बंद है। इस मामले में अखिल त्यागी को ही एकमात्र आरोपी बनाया गया है।

 मुजफ्फरनगर: सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ सड़क पर उतरा समुदाय विशेष, आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला
दरअसल, अखिल त्यागी नाम के युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसकी जानकारी मिलते ही मुस्लिम समुदाय में गुस्सा फैल गया। गुस्साई भीड़ ने त्यागी की दुकान पर पथराव भी किया और अपना गुस्सा निकाला। हंगामे के दौरान पुलिस से भी धक्का-मुक्की हुई। सैकड़ों लोगों ने सड़क पर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह गुस्साई भीड़ को शांत किया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के शहर अध्यक्ष आस मोहम्मद ने शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और गंभीरता को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

 KINATIC

घटना के बाद एफआईआर
अखिल त्यागी के चचेरे भाई प्रवेश त्यागी ने बीती रात की घटना के बाद एफआईआर दर्ज कराई है। मामला बीएनएस की धारा 191(2), 191(3),125,324(4) के तहत दर्ज किया गया है। यह जानकारी अखिल के चचेरे भाई प्रवेश और गोपाल के हवाले से है, जो पड़ोसी हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।