गुजरात के बाद UP के इन होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मेल भेज फिरौती भी मांगी, पुलिस और साइबर टीम अलर्ट....

गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश के एक शहर के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। जिन होटलों को धमकी मिली है, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक दिन पहले राजकोट में भी ऐसा ही मामला सामने आया था।
 | 
LKO
लखनऊ के प्रतिष्ठित होटलों में उस समय हड़कंप मच गया जब एडम लांजा नाम के एक अज्ञात व्यक्ति ने शहर के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी। यह धमकी मेल के जरिए दी गई जो आज सुबह 8:00 बजे सभी 10 होटलों को भेजी गई। मेल के जरिए 55000 डॉलर की मांग की गई है। धमकी में यह भी लिखा है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो बम को ब्लास्ट कर दिया जाएगा और अगर उसे डिफ्यूज करने की कोशिश भी की गई तो बम ब्लास्ट हो जाएगा।READ ALSO:-बिजनौर : '12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई और नेटवर्क नेस्तनाबूद कर दूंगा'...नेकदिल इंसान थे बाबा सिद्दीकी, गैंगस्टर को चुनौती का वीडियो वायरल

 

यह किसी की शरारत लग रही है
बताया जा रहा है कि पुलिस और सुरक्षा विभाग की टीम डॉग स्क्वॉड के साथ लखनऊ के पीके दिल्ली होटल में जांच करने पहुंची। इस मौके पर पीके दिल्ली होटल के रूम डिवीजन मैनेजर अजय तिवारी ने बताया कि सुबह मेल मिलने के बाद होटल की सुरक्षा टीम ने पूरे होटल की गहनता से जांच की। फिलहाल पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है और ऐसी कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है जिसका जिक्र मेल में किया गया था। यह किसी की शरारत लग रही है।

 

इन होटलों को मिली धमकी
  • होटल मैरियट
  • सरक्का होटल
  • पिकाडिली होटल
  • कम्फर्ट होटल विस्टा
  • फॉर्च्यून होटल
  • लेमोंट्री होटल
  • क्लार्क अवध होटल
  • होटल कासा
  • दयाल गेटवे होटल
  • होटल सिल्वेट

 

आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट
वहीं, अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की सूचना ने सभी को चिंता में डाल दिया। बेंगलुरु से अयोध्या आ रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद जिले के उच्चाधिकारी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या पहुंच गए। आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले के सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता और पुलिस के आला अधिकारी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंच गए।

 KINATIC

गुजरात पुलिस को भी मिला मेल
शनिवार को राजकोट जिले के 10 होटलों को भी ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी। कई होटलों की जांच की गई। पुलिस ने राजकोट के होटल इंपीरियल पैलेस, ग्रैंड रीजेंसी, होटल सयाजी, होटल सीजन आदि के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के मुताबिक राजकोट के सभी प्रतिष्ठित होटलों की बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने तलाशी ली। गुजरात पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल की जानकारी पौने एक बजे मिली। 

 

वहीं, फ्लाइट और होटलों को लगातार मिल रही धमकियों के बीच सरकार ने कई साइट्स को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें कहा गया था कि सोशल मीडिया कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म से फर्जी बम धमकी वाले मैसेज हटाने होंगे।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।