बिजनौर : '12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई और नेटवर्क नेस्तनाबूद कर दूंगा'...नेकदिल इंसान थे बाबा सिद्दीकी, गैंगस्टर को चुनौती का वीडियो वायरल
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग फिर चर्चा में आ गया है। इस बीच बिजनौर के स्योहारा नगर पालिका के चेयरमैन फैसल वारसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि अगर सरकार उन्हें मौका दे तो वे 12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई और उसके नेटवर्क को खत्म कर देंगे।
Oct 27, 2024, 19:59 IST
|
हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई का नाम सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी बीच यूपी के बिजनौर से लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह उसे खुली चुनौती दे रहा है। इसमें सरकार से 12 घंटे का समय मांगा जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को 12 घंटे में खत्म करने की चुनौती दी गई है।Read also:-UP : डीएम कंपाउंड की खुदाई में मिला कारोबारी की पत्नी का कंकाल, आरोपी जिम ट्रेनर गिरफ्तार, बोला-गले पर घूंसा मारा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल, बिजनौर के स्योहारा नगर पालिका अध्यक्ष फैसल वारसी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह फेसबुक पर लाइव होकर लॉरेंस बिश्नोई और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, बिजनौर के स्योहारा नगर पालिका अध्यक्ष फैसल वारसी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह फेसबुक पर लाइव होकर लॉरेंस बिश्नोई और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
साथ ही वह वीडियो में कह रहे हैं कि अगर सरकार उन्हें मौका दे तो वह 12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को खत्म कर देंगे। 24 मिनट 41 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही वीडियो में शहर के विकास की चर्चा की जा रही है।
इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही वह वीडियो में साफ तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर सरकार उन्हें इजाजत दे तो वह लॉरेंस बिश्नोई और उसके नेटवर्क को 12 घंटे में खत्म करने की हिम्मत रखते हैं।
लेकिन वह कानून से बेबस और परेशान हैं। अगर मुझे मौका मिले तो मैं ऐसे लोगों को चंद घंटों में खत्म कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी की जान लेने का हक नहीं है। इस संबंध में नगर पालिका चेयरमैन फैसल वारसी का कहना है कि उन्होंने वीडियो में जो भी कहा है वह सही है।