नोएडा में दिल दहला देने वाली घटना, शक की आग में झुलसी पत्नी, पति ने पहले चाकू से रेता गला, फिर हथौड़े से कुचला सिर
सेक्टर-15 में हुई वारदात, आरोपी पति हत्या के बाद 20 मिनट तक लाश के पास बैठा रहा, बेटे के आने पर हुआ गिरफ्तार
Apr 4, 2025, 19:25 IST
|

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 15 में शुक्रवार दोपहर एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपनी सिविल इंजीनियर पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी ने पहले पत्नी के गले पर चाकू से कई वार किए और फिर उसके सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद वह करीब 20 मिनट तक अपनी पत्नी के शव के पास ही बैठा रहा।READ ALSO:-मेरठ में पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ने पर पति को सड़क पर चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल
यह वारदात थाना फेज-1 क्षेत्र के सेक्टर-15 स्थित सी-154 नंबर मकान में हुई। पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान 42 वर्षीय आसमा खान के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति 55 वर्षीय नुरुल्लाह हैदर है। पुलिस अधीक्षक नगर (SCP) राम बदन सिंह ने बताया कि नुरुल्लाह हैदर और आसमा खान का विवाह लगभग 20 साल पहले हुआ था और उनके एक 19 वर्षीय बेटा है, जो प्रोफेशनल कोर्स कर रहा है, और एक 8 वर्षीय बेटी है, जो कक्षा आठवीं में पढ़ती है।
जांच में पता चला है कि नुरुल्लाह हैदर कोई काम नहीं करता था और घर का खर्च उसकी पत्नी आसमा खान ही नौकरी करके चलाती थी। नुरुल्लाह को अपनी पत्नी आसमा पर शक था कि वह किसी और से बात करती है। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था।
शुक्रवार दोपहर को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर नुरुल्लाह ने किचन में रखा चाकू उठाया और आसमा के गले पर ताबड़तोड़ वार किए। इतने से भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने पास में रखा हथौड़ा उठाकर आसमा के सिर पर कई बार मारा। हमले में आसमा के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह खून से लथपथ होकर कमरे में गिर पड़ी, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि वारदात के समय घर पर आसमा और नुरुल्लाह अकेले थे। कुछ देर बाद जब उनका बेटा घर लौटा तो उसने अपनी मां को जमीन पर पड़ा देखा। बेटे को देखकर नुरुल्लाह कमरे में छुप गया। मां की लहूलुहान लाश देखकर बेटे ने तुरंत पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नुरुल्लाह को हिरासत में ले लिया।
पुलिस पूछताछ में नुरुल्लाह ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी दूसरों से बात करती है, इसलिए उसने उसे मार डाला। पुलिस ने आसमा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और बेटे के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसमा के कमरे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और हथौड़ा बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
