बिजनौर: अफजलगढ़ के पूर्व सभासद रईस कुरैशी के बेटे पर चाकू से हमला, पुलिस ने चाकूबाजी में शामिल दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

 28 मार्च को हुई घटना में 18 वर्षीय आसिम उर्फ आशू पर पुरानी रंजिश के चलते हुआ था जानलेवा हमला, एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार
 | 
AFZALGARH
बिजनौर: अफजलगढ़ में 28 मार्च को पूर्व सभासद रईस कुरैशी के 18 वर्षीय बेटे आसिम उर्फ आशू पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आसिम पर पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने चाकू से हमला किया था।READ ALSO:-बिजनौर: नूरपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो धमकी देने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

थानाध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि मोहल्ला बेगम सराय के निवासी शादाब और नदीम अहमद ने 28 मार्च की रात करीब साढ़े नौ बजे आसिम पर जानलेवा हमला किया था। इस घटना के बाद पीड़ित के पिता और पूर्व सभासद रईस कुरैशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

 

पुलिस ने इस मामले में पहले ही एक आरोपी, नदीम अहमद, को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। सोमवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी शादाब को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। शादाब को राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर काशीपुर-जसपुर मार्ग के पास मजार कट से गिरफ्तार किया गया।

 OMEGA

इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल कलीम अहमद, प्रदीप कुमार और विशाल शामिल थे। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।