मेरठ : गन प्वाइंट पर नकाबपोश बदमाश गल्ले में रखी नकदी लूटकर भागे, CCTV में कैद हुई घटना....

उत्तर प्रदेश के मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित इंद्रलोक कॉलोनी में शुक्रवार देर रात बेखौफ तीन हथियारबंद बदमाशों ने किराना स्टोर मलिक को गनपॉइंट पर ले लिया। बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था, एक बदमाश काले कलर का बैग भी लिए हुए था। बदमाशों ने गल्ले में रखी नकदी और मोबाइल लूट लिया। 
 | 
MRRT
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने किराना स्टोर मालिक को तमंचे के बल पर लूट लिया। बदमाशों ने हापुड़ रोड स्थित किराना स्टोर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।READ ALSO:-बिजनौर : यति नरसिंहानंद के बयान का विरोध मरकज वाली मस्जिद के पास इकठ्‌ठा हुए लोग, मौन विरोध करते हुए SDM व CO City को सोपा ज्ञापन

 

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में देर रात करीब डेढ़ बजे तीन हथियारबंद बदमाशों ने किराना स्टोर मालिक को तमंचे के बल पर लूट लिया। बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान में घुसे और कैश बॉक्स में रखी 35 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने किराना स्टोर मालिक जीशान के साथ मारपीट की। इसके बाद बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दुकान गुड्डू और जीशान चलाते हैं और रात करीब 2 से 3 बजे तक खुली रहती है।

 


दुकान में 35 हजार रुपये रखे थे
किराना स्टोर मालिक जीशान ने बताया कि बदमाशों में से एक के पास काले रंग का बैग था। उन्होंने बताया कि बदमाश पैदल ही भाग गए। जीशान ने बताया कि वह अपनी किराना दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था, तभी नकाबपोश बदमाश हाथों में हथियार लेकर उसकी किराना दुकान में घुस आए। बदमाशों ने जीशान को गन प्वाइंट पर ले लिया और दुकान के कैश बॉक्स में रखी नकदी के साथ उसका मोबाइल लूट लिया। 

 

विरोध करने पर बदमाशों ने जीशान की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस की पकड़ से बहार हैं। 

 

पुलिस पर लग रहे ये आरोप 
दुकान मालिक का कहना है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। कोई कार्रवाई न होने पर किराना दुकान मालिक शनिवार को थाने पहुंचा। उसने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। 

 KINATIC

मेरठ जिले में आए दिन कई वारदातें होती रहती हैं। अपराधी तमंचे के बल पर लूट, हत्या जैसी कई वारदातों को आसानी से अंजाम दे देते हैं। यहां तक ​​कि जब अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ होती है तो वे पुलिस पर तमंचों से फायरिंग करते हैं और उनसे तमंचे भी बरामद होते हैं, लेकिन न तो तमंचे बनाने वालों पर लगाम लग पा रही है और न ही अवैध फैक्ट्रियों पर। पुलिस, स्थानीय खुफिया विभाग और पुलिस से जुड़े अन्य विभाग अवैध तमंचों की सप्लाई रोकने में असफल हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।