बिजनौर : यति नरसिंहानंद के बयान का विरोध मरकज वाली मस्जिद के पास इकठ्‌ठा हुए लोग, मौन विरोध करते हुए SDM व CO City को सोपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान शरीफ पर की गई टिप्पणी के बाद विरोध बढ़ता जा रहा है. आज जमीयत उलमा-ए-हिंद के बैनर तले दर्जनों मुसलमानों ने शहर में एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपकर स्वामी नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 
 | 
BIJNOR
बिजनौर में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के तमाम उलेमाओं ने पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में की गई गलत बयानबाजी के खिलाफ मौन विरोध जताते हुए एसडीएम और सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपा है। और गलत बयानबाजी करने वाले यति नरसिंहानंद स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उलेमाओं ने कहा कि मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है। लेकिन मोहम्मद साहब के बारे में गलत बयानबाजी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। READ ALSO:- हाथी का शिकार : बिजनौर में क्यों हो रहा है हाथियों का शिकार? एक साल में सात हाथी की मौत...खेत में दबा पड़ा था हाथी.... 

 

दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर खड़े यति नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए और देशभर के कई शहरों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है।  

 


जमीयते उलेमा ए हिंद ने अपने ज्ञापन में कहा कि जिला बदर अपराधी अन्नू चौधरी द्वारा यति नरसिंहानंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. जिसमें स्वामी यति नरसिंहानंद ने मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नीयत से पैगम्बर मोहम्मद और कुरान शरीफ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे मुस्लिम समुदाय में गहरा रोष है। 

 

इसी सिलसिले में आज जमीयत उलेमा-ए-हिंद के लोगों ने बिजनौर के काजीपाड़ा स्थित जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कार्यालय पर एसडीएम सदर और सीओ सिटी संग्राम सिंह को बुलाकर ज्ञापन सौंपा। और दोषी स्वामी नरसिंह आनंद के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।