मेरठ: स्क्रैप कारोबारी के घर पर CBI का छापा, छापेमारी के दौरान हिरण के सींग बरामद, रिपोर्ट हुई दर्ज

CBI की टीम ने मेरठ के हस्तिनापुर में स्क्रैप कारोबारी के घर पर छापा मारा।  छापेमारी के दौरान टीम को घर से हिरण के सींग मिले. इसके बाद फारूक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 
 | 
CBI
CBI ने रविवार को मेरठ के सैफपुर कर्मचंद में स्क्रैप कारोबारी फारुख के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम को घर से हिरण के सींग बरामद हुए। छापेमारी के बाद टीम ने घर से दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। आरोपी के घर से हिरण के सींग बरामद होने के बाद उसके खिलाफ हस्तिनापुर थाने में वन्यजीव अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।READ ALSO:-मेरठ: डेढ़ करोड़ का सोना लेकर दो बंगाली कारीगर फरार, काम करने के लिए दिया था

 

फारूक का हस्तिनापुर में स्क्रैप का कारोबार है। जब CBI की टीम यहां पहुंची तो फारूक घर पर नहीं था। CBI टीम ने कई घंटों तक जांच पड़ताल की। टीम ने फारूक की पत्नी रिहाना का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। टीम बहुत से दस्तावेज अपने साथ ले गयी। 

 

फारूक की पत्नी रिहाना को भी नोटिस दिया गया है। इसमें फारूक को 16 जनवरी तक गाजियाबाद स्थित CBI कार्यालय में अपना पक्ष रखने को कहा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। 

 

कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि टीम ने सबसे पहले फारूक से फोन पर संपर्क किया था। इसके बाद फारूक ने फोन बंद कर दिया और घर से भाग गया। जांच के दौरान टीम ने किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया। सूचना मिलने पर हस्तिनापुर पुलिस पहुंची, लेकिन बाहर ही तैनात रही। थाना प्रभारी विजय बहादुर ने बताया कि टीम की जांच गोपनीय है और उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

 whatsapp gif

टीम को मौके पर हिरण के तीन सींग मिले। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गयी. इसके बाद वन विभाग के रेंजर रविकांत चौधरी मौके पर पहुंचे। CBI की टीम ने वन विभाग की टीम को हिरण सींग सौंप दिए। रेंजर रविकांत चौधरी ने बताया कि घर में हिरण के सींग मिलने के मामले में फारूक पुत्र सगीर के खिलाफ वन्य जीव जंतु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।