मेरठ: डेढ़ करोड़ का सोना लेकर दो बंगाली कारीगर फरार, काम करने के लिए दिया था

 मेरठ सदर सर्राफा बाजार से बंगाली कारीगर डेढ़ करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गए। यह सोना एक सराफा व्यापारी ने कारीगरों को रिफाइनिंग के लिए दिया था
 | 
gt
मेरठ सदर सर्राफा बाजार से बंगाली कारीगर डेढ़ करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गए। यह सोना एक सराफा व्यापारी ने कारीगरों को रिफाइनिंग के लिए दिया था, बाद में जब कारोबारी ने अपने सोने के बारे में जानकारी लेनी चाही तो पता चला कि कारीगरों के नंबर बंद हैं। सुबह पांच बजे व्यवसायी को पता चला कि कारीगर फरार हो गये हैं। READ ALSO;-  उत्तर प्रदेश हो, दिल्ली हो या बिहार...देश में लगभग हर जगह EV खरीदने पर भारी सब्सिडी मिलती है.....

 

सदर सराफा स्थित कारीगर महबूब, जो सदर सराफा बाजार में आभूषणों को चमकाने का काम करने वाले ठेकेदार हैं, कोलकाता गया हुआ है। उनके बाद उस का बेटा अमीन यहां का काम संभाल रहा है। कारीगरों की कमी के कारण अमीन ने एक-दो कारीगरों को कहीं और से बुलाया था। जिसे सराफा मनोज वर्मा ने रविवार 13 जनवरी को 1 किलो सोने के आभूषण रिफाइनिंग के लिए दिये थे। साथ ही विवेक जैन ने भी एक किलो से ज्यादा के सोने के आभूषण रिफाइनिंग के दिए थे। 

 whatsapp gif

ठेकेदार का मोबाइल फोन भी बंद है
सोमवार सुबह इन दोनों सराफा व्यापारियों को महबूब ने बताया कि उनके बेटे अमीन की पिटाई के बाद वहां काम करने वाले अस्थायी कारीगर सारा सोना लेकर फरार हो गए हैं। वे मेरे बेटे अमीन का मोबाइल भी अपने साथ ले गये। मेरी अपने बेटे से सिर्फ एक ही बार बात हुई है। उसके बाद मैं अपने बेटे से बात नहीं कर सका। इस संबंध में बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव विजय आनंद अग्रवाल ने एसपी सिटी आयुष सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया है। मामले की जांच सीओ कैंट आदित्य बंसल कर रहे हैं। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।