मेरठ: बागेश्वर धाम सरकार ने भरी हुंकार, कहा-अब हिंदुओं को डरने की जरूरत नहीं, अगली बार सात दिन का दरबार
सनातन धर्म समिति की कथा में आचार्य शास्त्री ने हिंदू एकता और राष्ट्र निर्माण के लिए मेरठ से क्रांति की अपील की, मनोज तिवारी ने सुनाए भजन
Mar 30, 2025, 18:36 IST
|

मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में सनातन धर्म समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा के अंतिम दिन बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने प्रवचन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में हिंदू एकता पर जोर दिया और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराया।READ ALSO:-मेरठ: सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का थाना प्रभारी संग फर्जी डांस वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
'साधु और नदी अपने हिसाब से चलती है', मेरठ में हिंदू एकता देखकर हुआ भरोसा
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने विशिष्ट अंदाज में कहा कि साधु और नदी हमेशा अपनी गति और दिशा में चलते हैं। उन्होंने मेरठ में कुछ समय पहले 40 प्रतिशत आबादी वाले समुदाय द्वारा कही गई बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि तब हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता थी, लेकिन अब यहां के हिंदुओं की एकता और कट्टरता देखकर उन्हें पूरा भरोसा हो गया है कि अब डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने घोषणा की कि अगली बार वह मेरठ में सात दिनों के लिए आएंगे और अपना दरबार भी लगाएंगे, जिसमें लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाएगा।
हिंदू राष्ट्र के लिए दिल्ली से ब्रज तक यात्रा, मेरठ से क्रांति का आह्वान
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि इसके लिए दिल्ली से ब्रज तक एक विशाल यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की और कहा कि केवल प्रवचन सुनने से हिंदू राष्ट्र का सपना साकार नहीं होगा, बल्कि इसके लिए हर हिंदू को अपने घर से बाहर निकलकर सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने तो हिंदू राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है और गुरु दक्षिणा के रूप में वह यही मांगते हैं कि जिस प्रकार 1857 में मेरठ से आजादी की क्रांति की शुरुआत हुई थी, उसी प्रकार हिंदू राष्ट्र की क्रांति भी यहीं से उठनी चाहिए। उन्होंने सभी हिंदुओं से अपने माथे पर तिलक लगाने और अपने घरों पर भगवा ध्वज फहराने का आग्रह किया और कहा कि सांसारिक मोह-माया व्यर्थ है।
मनोज तिवारी के भजनों से भक्तिमय हुआ माहौल, गणमान्य व्यक्तियों ने की आरती
कार्यक्रम में दिल्ली के सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने अपने भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने अपनी सुमधुर आवाज में कई भजन प्रस्तुत किए, जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद अरुण गोविल, कार्यक्रम के मुख्य यजमान नीरज मित्तल, पंडित संजय त्रिपाठी, राजेश खन्ना और गणेश अग्रवाल जैसे कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिन्होंने मिलकर भगवान हनुमान की आरती की। इस बीच, एक युवक लंगूर के स्वरूप में कथा स्थल पर पहुंचा और उसने महाराज श्री (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बच्चों को गुरु पादुका का स्मरण कराया और उन्हें आशीर्वाद दिया।
कथा पंडाल छोटा पड़ गया, बाहर भी उमड़ी भारी भीड़
हनुमंत कथा सुनने के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कथा पंडाल में जितने लोग अंदर मौजूद थे, उससे कहीं अधिक संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल के बाहर खड़े होकर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रवचन सुन रहे थे। पंडाल पूरी तरह से भर जाने के कारण दोपहर 12 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया गया था। इसके बाद नाम संकीर्तन का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने हाथ उठाकर "मन भूल मत जाइयो राधा रानी के चरण, राधा रानी के चरण, श्यामा प्यारी के चरण" नामक प्रसिद्ध भजन गाया। इस दौरान महिलाएं भक्ति के रंग में रंगी झूमती हुई नजर आईं।
