दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, गलत साइड से आ रही स्कूल बस से टकराई कार, देखें VIDEO
मेरठ का एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. हादसे में परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया है।
Updated: Jul 11, 2023, 13:38 IST
|

गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। नोएडा में एक निजी स्कूल बस और एक कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। दो लोगों की हालत गंभीर है। हादसा सुबह करीब 7 बजे एनएच-9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में हुआ।READ ALSO:-वाहन चालक सावधान: सड़क पर लगे कैमरे से भी कट सकता है आपका चालान? मिनटों में इस तरह करें चेक
@khabreelal_news दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, गलत साइड से आ रही स्कूल बस से टकराई कार pic.twitter.com/6wDNRDDyOn
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR) (@vadhisth) July 11, 2023
खाटू श्याम जा रहा था परिवार, 4 बच्चे भी थे
मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के धनपुर गांव का परिवार टीयूवी कार से खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था। कार में 4 बच्चे भी थे। तभी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर विजय नगर फ्लाईओवर पर गलत दिशा में आ रही एक स्कूल बस टकरा गई। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है।
देखने में आ रहा है कि तेज रफ्तार बस गलत साइड से जा रही थी। तभी सामने से आ रही कार टकरा जाती है। कार में सवार लोग बुरी तरह फंस गए। जिन्हें पुलिस ने किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त स्कूल बस में कोई बच्चा नहीं था।
VIDEO | Five people were killed after a SUV collided with a bus on Delhi-Meerut Expressway in Ghaziabad. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
(Warning: Disturbing visuals)
(Source: Third Party) pic.twitter.com/USXK2kej3f
8 किमी तक गलत साइड दौड़ी बस, पुलिस ने कहा- सारी गलती बस ड्राइवर की
पुलिस के मुताबिक, हादसे में नरेंद्र यादव (45), उनकी पत्नी अनीता (42) और दो बेटे हिमांशु (12) और कर्कित (15) की मौत हो गई। नरेंद्र के भाई धर्मेंद्र की पत्नी बबीता (38) और बेटी वंशिका (7) की भी मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र (48) और उनका बेटा आर्यन (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। धर्मेंद्र खेती करता था, जबकि नरेंद्र इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता था।
एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाह ने कहा, "बस नोएडा के बाल भारती स्कूल की है। ड्राइवर दिल्ली से लौट रहा था। उसने गाजीपुर में सीएनजी भरवाई और गलत साइड पर चल रहा था। इस हादसे में पूरी गलती बस ड्राइवर की है।"
बताया जा रहा है कि बस करीब 8 किलोमीटर तक गलत साइड में चली। बस ड्राइवर का नाम प्रेमपाल है। उसके नशे में होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
मृतकों के नाम
- नरेंद्र यादव (45)
- नरेंद्र की पत्नी अनीता (42)
- धर्मेंद्र की पत्नी बबीता (38)
- नरेंद्र का बेटा हिमांशु (12)
- नरेंद्र का पुत्र कर्कित (15)
- धर्मेंद्र की बेटी वंशिका (7)
घायलों के नाम
- नरेंद्र के भाई धर्मेंद्र यादव (42)
- धर्मेंद्र का बेटा आर्यन (8)
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
