'मैं सनी मलिक हूं, खोपड़ी में सुराख कर दूंगा': बिजनौर में सिपाही की धमकी पर भड़के व्यापारी, SP ने किया लाइन हाजिर
कोतवाली देहात में कन्फेक्शनरी दुकानदार से अभद्रता और गाली-गलौज, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई, सीओ नगीना को सौंपी जांच
Updated: Apr 11, 2025, 21:30 IST
|

कोतवाली देहात, शुक्रवार: कोतवाली देहात थाने में तैनात एक सिपाही द्वारा कस्बे के एक कन्फेक्शनरी दुकानदार को सरेआम धमकाने और गाली-गलौज करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिपाही ने दुकानदार को सीधे तौर पर "खोपड़ी में सुराख" करने की धमकी दी। घटना का वीडियो वायरल होने और व्यापारियों के तीव्र विरोध के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच सीओ नगीना को सौंप दी है।READ ALSO:-अयोध्या: महिला श्रद्धालु का स्नान करते वक्त गुप्त वीडियो बना रहा था गेस्ट हाउस कर्मचारी, रंगे हाथों पकड़ा गया
Video of a constable threatening a shopkeeper in Bijnor goes viral
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 11, 2025
While buying from his shop, the policeman said- "teri Khopadi me chhed kar dunga"
pic.twitter.com/KgGrm8lPpj
क्या है पूरा मामला?
घटना बृहस्पतिवार रात की है। कस्बे में कन्फेक्शनरी की दुकान चलाने वाले शोभित जैन के अनुसार, कोतवाली देहात थाने में तैनात सिपाही सनी मलिक और जसवीर सिंह उनकी दुकान पर पहुंचे। किसी अज्ञात बात को लेकर उनकी दुकानदार शोभित जैन से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान सिपाही सनी मलिक ने आपा खो दिया और दुकानदार को धमकाते हुए कहा, "मैं सनी मलिक हूं, खोपड़ी में सुराख कर दूंगा।" सिपाही पर दुकानदार के साथ गंभीर रूप से गाली-गलौज और अभद्रता करने का भी आरोप है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिपाही सनी मलिक दुकानदार के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते और गाली देते हुए दिखाई दे रहा है।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) April 11, 2025
थाना कोतवाली देहात पर तैनात आरक्षी द्वारा व्यापारी से अभद्रता करने पर आरक्षी को लाइन हाजिर किए जाने के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगीना जनपद बिजनौर की बाइट । #UPPolice pic.twitter.com/0rWTs5C0W1
व्यापारियों में रोष, दी बंदी की चेतावनी
सिपाही की इस हरकत की खबर फैलते ही स्थानीय व्यापारियों में भारी रोष फैल गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद बिश्नोई के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी रात करीब 10 बजे कोतवाली देहात थाने पहुंचे और आरोपी सिपाही के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। व्यापारी करीब दो घंटे तक थाने में डटे रहे। श्री बिश्नोई ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि दोषी सिपाही के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापार मंडल अनिश्चितकालीन बंदी करने पर मजबूर होगा। इस मुद्दे पर कोतवाली देहात के दोनों व्यापार मंडल एकजुट नजर आए।
एसपी ने लिया एक्शन, जांच सीओ को
शुक्रवार को पीड़ित दुकानदार शोभित जैन ने व्यापारियों (जिनमें वीरपाल सिंह, शिवम जैन, नसीम शम्सी, अंकित अग्रवाल आदि शामिल थे) के साथ फिर से थाने पहुंचकर आरोपी सिपाही सनी मलिक के खिलाफ लिखित तहरीर दी। मामले की गंभीरता और व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए एसपी ने तत्काल कार्रवाई की। आरोपी सिपाही सनी मलिक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए इसे सीओ नगीना अंजनी कुमार को सौंपा गया है। सीओ अंजनी कुमार ने बताया कि उन्हें जांच सौंप दी गई है और वह जल्द ही जांच पूरी कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप देंगे।
