सफाई व्यवस्था लचर, नगर आयुक्त सख्त: मेरठ के कई इलाकों में कूड़े के ढेर, सफाई अधिकारियों को नोटिस
वार्डों में शत-प्रतिशत सफाई और कूड़ा उठाने के निर्देश, लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी
Apr 17, 2025, 00:55 IST
|

मेरठ शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार काफी गंभीर दिखाई दिए। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह को कूड़ा न उठने की समस्या पर कड़ी फटकार लगाई। आयुक्त ने उनसे सीधे सवाल किए कि कब तक शहर के सभी वार्डों से शत-प्रतिशत कूड़ा उठ जाएगा, कब वार्डों में पूरी तरह से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होगी और कब मुख्य मार्गों के किनारे जमा कूड़ा पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।READ ALSO:-मेरठ में हेड कांस्टेबल की सेटिंगबाजी का पर्दाफाश, दो साल तक तबादले के बाद भी पेशी में करता रहा ड्यूटी
नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि वार्डों में समुचित सफाई व्यवस्था स्थापित नहीं की गई, तो इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता मित्रों (सफाई कर्मचारियों) की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में तत्काल कदम उठाते हुए, नगर आयुक्त ने चार सफाई निरीक्षकों और चार सफाई नायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिनसे उनकी लापरवाही का स्पष्टीकरण मांगा गया है।
शहर की स्वच्छता व्यवस्था पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कड़ा रुख अपनाया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह से नगर आयुक्त ने तीखे सवाल पूछे—
- "वार्डों से शत-प्रतिशत कूड़ा कब उठेगा?"
- "सड़क किनारे का कूड़ा कब हटेगा?"
- "वार्डों में साफ-सफाई कब नियमित होगी?"
अपनी नाराजगी व्यक्त करने के साथ-साथ, नगर आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए स्वयं निरीक्षण भी किया। उन्होंने सूरजकुण्ड वाहन डिपो से लेकर मेला नौचंदी परिसर तक विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस निरीक्षण के दौरान, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजय कुमार बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिस पर नगर आयुक्त ने उन्हें और सफाई नायक अजय कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
इसके अतिरिक्त, नगर आयुक्त ने हापुड़ रोड से कमेला पुल, पिलोखड़ी पुल होते हुए भूमिया के पुल तक के क्षेत्रों की गलियों का भी निरीक्षण किया। इन क्षेत्रों में जगह-जगह कूड़ा पड़ा मिला, जिसके लिए क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार और संबंधित सफाई नायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बागपत रोड पर स्थित विभिन्न कॉलोनियों में भी सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक ऋषिपाल सिंह और कार्यवाहक सफाई नायक को न केवल कारण बताओ नोटिस जारी किया, बल्कि उन्हें कड़ी चेतावनी भी जारी करने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो।
नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर की सफाई व्यवस्था उनकी प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तुरंत अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और सुनिश्चित करें कि पूरे शहर में नियमित रूप से सफाई हो और कहीं भी कूड़ा जमा न रहे।
