बिजनौर: मंडावली में बीच बाजार भिड़े दो गुट, लात-घूंसों के साथ बोर्ड से हमला, मारपीट का वीडियो वायरल

शनिवार को हुई घटना में दर्जन भर से अधिक युवक शामिल, कई घायल। राहगीर ने बनाया वीडियो, पुलिस बोली- जांच कर होगी कार्रवाई।
 | 
BIJ
बिजनौर/मंडावली: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में शनिवार को बीच बाजार दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दर्जन भर से अधिक युवकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों और दुकान के बाहर रखे साइन बोर्ड से हमला किया। इस पूरी घटना का एक 49 सेकेंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मारपीट में कई युवकों के घायल होने की सूचना है।READ ALSO:-उत्तराखंड: धामी सरकार ने बदले कई स्कूलों के नाम, शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान

 

वायरल वीडियो में कैद हुई वारदात:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 49 सेकेंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक एक-दूसरे पर बुरी तरह टूट पड़ रहे हैं। पहले उनके बीच हाथापाई होती है और फिर वे पास की दुकान के बाहर रखे विज्ञापन/साइन बोर्ड उठाकर उसे हथियार की तरह इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे पर वार करने लगते हैं। बीच बाजार सरेआम हुई इस गुंडागर्दी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

 

पुराने विवाद का नतीजा?
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों गुटों के युवकों के बीच करीब दो दिन पहले (संभवतः गुरुवार को) भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय तो आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था, लेकिन शनिवार (12 अप्रैल 2025) को वे फिर से आमने-सामने आ गए और भिड़ गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार राहगीर ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 OMEGA

पुलिस का बयान:
मामले पर मंडावली थाना अध्यक्ष (SHO) राम प्रताप सिंह का कहना है कि यह मामला सीधे तौर पर अभी उनके संज्ञान में नहीं आया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई जाएगी और वीडियो के आधार पर घटना में शामिल युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।