उत्तराखंड: धामी सरकार ने बदले कई स्कूलों के नाम, शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान
चंपावत, पौड़ी और टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेजों को मिला नया नाम, स्थानीय नायकों के नाम पर हुई नामकरण की प्रक्रिया।
Apr 13, 2025, 14:30 IST
|

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश में स्थानों के नाम बदलने की प्रक्रिया को जारी रखते हुए अब कई सरकारी स्कूलों के नामों में भी परिवर्तन किया है। इस कदम का उद्देश्य स्थानीय नायकों, शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान देना प्रतीत होता है। हालिया बदलावों में चंपावत, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल जिलों के स्कूल शामिल हैं, हालांकि टेक्स्ट में यह भी उल्लेख है कि सबसे अधिक बदलाव राजधानी देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिलों में हुए हैं।READ ALSO:-दबंगई की इंतहा! गेहूं का बोझ उठाने से मना करने पर युवक को पुआल में जिंदा जलाया
इन स्कूलों को मिला नया नाम:
सरकार द्वारा जारी प्रक्रिया के तहत निम्नलिखित राजकीय इंटर कॉलेजों के नाम बदले गए हैं:
-
राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा, चंपावत:
-
पुराना नाम: राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा, चंपावत
-
नया नाम: शहीद लांस नायक विक्रम सिंह राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा, चंपावत
-
-
राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोंखाल), पौड़ी गढ़वाल:
-
पुराना नाम: राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोंखाल), पौड़ी गढ़वाल
-
नया नाम: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शम्भू प्रसाद जोशी राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोंखाल), पौड़ी गढ़वाल
-
-
राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल:
-
पुराना नाम: राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल
-
नया नाम: शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल
-
यह कदम राज्य सरकार की उस व्यापक पहल का हिस्सा है जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न स्थानों और संस्थानों का नामकरण स्थानीय संस्कृति, इतिहास और महत्वपूर्ण विभूतियों के नाम पर किया जा रहा है। इन स्कूलों का नाम बदलकर सरकार ने स्थानीय शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और योगदान को नई पीढ़ी के सामने लाने और उन्हें सम्मानित करने का प्रयास किया है।
