बिजनौर : नूरपुर में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे निर्माण के विरोध को लेकर सपा MLA और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष में ठनी, विधायक राम अवतार सैनी बैठे धरने पर

 | 
BIJNOR
नूरपुर नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे निर्माण को लेकर सपा विधायक और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आमने-सामने आ गए हैं। सपा विधायक राम अवतार सैनी आज रोडवेज के पास हो रहे निर्माण को लेकर धरने पर बैठ गए। तहसीलदार के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया है। READ ALSO:-कोचिंग सेंटरों पर सुप्रीम कोर्ट का रवैया सख्त-मौत का जाल बन गए हैं कोचिंग सेंटर, जिंदगी से हो रहा खिलवाड़, SC ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

 

आपको बता दें कि बिजनौर के नूरपुर में रोडवेज के पास स्टॉल का निर्माण नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जा रहा है। नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे स्टॉल के निर्माण कार्य का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर नगर पालिका परिषद द्वारा निर्माण कराया जा रहा है, वहां पहले स्टॉल लगे हुए थे, जिन्हें नगर पालिका परिषद ने अतिक्रमण बताकर हटवा दिया था। अब नगर पालिका परिषद उस स्थान पर स्टॉल का निर्माण करा रही है। लोगों का कहना है कि यह सड़क मुरादाबाद रोड को जोड़ती है। 

 


इस मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक राम अवतार सैनी से की। सपा विधायक ने भी लोगों की शिकायत को गंभीरता से लिया और डीएम को पत्र लिखकर निर्माण न कराने की मांग की और पांच अगस्त को धरना देने की चेतावनी दी। वही सपा विधायक राम अवतार सैनी आज रोडवेज के पास पहुंचे और धरने पर बैठ गए। विधायक के धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर तहसीलदार चांदपुर मौके पर पहुंचे और एक सप्ताह का समय मांगा। तहसीलदार के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।