बिजनौर: अल्हेपुर धामपुर में 'स्कूल चलो अभियान' रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन, शिक्षकों और छात्रों ने लिया भाग
ब्लॉक अल्हेपुर धामपुर में सत्र 2025-26 के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत रैली और संगोष्ठी का आयोजन, शिक्षकों और छात्रों ने लिया भाग
Apr 2, 2025, 16:27 IST
|

बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। आज, 2 अप्रैल 2025 को बिजनौर जिले के अल्हेपुर धामपुर ब्लॉक में सत्र 2025-26 के लिए 'स्कूल चलो अभियान' के तहत नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। साथ ही, इस अवसर पर पुस्तकों का वितरण समारोह भी आयोजित किया गया।READ ALSO:-मेरठ सौरभ हत्याकांड: 14 दिन बाद जेल में मिले साहिल और मुस्कान, बढ़ी न्यायिक हिरासत
कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्हेपुर धामपुर की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती क्षमता हेमलता चौहान ने की। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक विवेक बंसल, खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी, ए डी ओ पंचायत अनिल कुमार, ब्लॉक के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती क्षमता हेमलता चौहान ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं, और अब हम सभी का यह कर्तव्य है कि अधिक से अधिक बच्चों का स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित किया जाए।
एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने विद्यालयों के कायाकल्प पर प्रकाश डाला, जबकि जिला समन्वयक विवेक बंसल ने कहा कि नए सत्र के पहले दिन से ही बच्चों को पाठ्यपुस्तकें और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित कर दी जानी चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी ने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराएं।
इस अवसर पर एक रैली भी निकाली गई, जिसमें रजत कुमार, हिमांशु पाठक, ललित कुमार सिंह, सुमित कुमार, अंकुर शुभम, हिमांशु, अशोक कुमार, अमित, नवनीत कुमार और कई अन्य शिक्षकों व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
