बिजनौर : कावड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर, 16 फरवरी से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, CCTV से निगरानी
बिजनौर में आगामी महाशिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारियों ने अहम बैठक की। बरकातपुर शुगर मिल में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।
Feb 11, 2025, 19:37 IST
|

बिजनौर में आगामी महाशिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारियों ने अहम बैठक की। बरकातपुर शुगर मिल में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।READ ALSO:- मेरठ : महिला प्रधान के देवर की 3 टुकड़ों में काटकर हत्या, शव घर से 5 किमी दूर फेंका; बेटा PAC में सिपाही, महाकुंभ में ड्यूटी
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें रूट डायवर्जन और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा की जाएंगी। सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जाएगी और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जाएगी।
आज दिनांक 11-02-2025 को महाशिवरात्रि/कावड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत बरकातपुर शुगर मिल स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य के सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें आवश्यक निर्देश दिये गये। pic.twitter.com/t8U8y6UkZH
— DM Bijnor UP (@dmbijnor) February 11, 2025
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यात्रा मार्ग पर सड़क की मरम्मत, पर्याप्त रोशनी, सफाई, पेयजल और मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की गई है। प्रमुख स्थानों पर एंबुलेंस और मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी।
24 घंटे निगरानी रहेगी पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के अनुसार 16 फरवरी से बिजनौर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। हरिद्वार-मुरादाबाद मार्ग पर वाहनों को हापुड़-मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग से होकर जाना होगा। कावड़ यात्रा मार्ग पर सभी महत्वपूर्ण स्थानों और चेक प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे 24 घंटे निगरानी की जाएगी।
