मेरठ : महिला प्रधान के देवर की 3 टुकड़ों में काटकर हत्या, शव घर से 5 किमी दूर फेंका; बेटा PAC में सिपाही, महाकुंभ में ड्यूटी
आज सुबह राहगीरों ने शव देखा तो परिजनों को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। ट्यूबवेल के अंदर खून बिखरा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का है।
Feb 11, 2025, 16:00 IST
|

मेरठ में महिला प्रधान के देवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने शव के तीन टुकड़े किए, फिर घर से 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया। महिला प्रधान का देवर सोमवार सुबह खेत में पानी लगाने निकला था, तभी से वह लापता था।READ ALSO:-मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना समेत 5 के खिलाफ FIR दर्ज, ‘अश्लील चर्चा (मजाक) करने पर हुई कार्रवाई
आज सुबह राहगीरों ने शव देखा तो परिजनों को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। ट्यूबवेल के अंदर खून बिखरा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का है।
बेटा PAC में कांस्टेबल, महाकुंभ में ड्यूटी पर
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव इकवारा में रविशंकर (52) अपने परिवार के साथ रहते थे। बेटा सचिन पीएसी में कांस्टेबल है। वह महाकुंभ में ड्यूटी पर है। उसकी तीन बेटियां हैं। मधु और अंजलि शादीशुदा हैं, जबकि शिवानी अविवाहित है। सचिन भी शादीशुदा है। रवि की भाभी ऊषा रानी गांव की प्रधान है।
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव इकवारा में रविशंकर (52) अपने परिवार के साथ रहते थे। बेटा सचिन पीएसी में कांस्टेबल है। वह महाकुंभ में ड्यूटी पर है। उसकी तीन बेटियां हैं। मधु और अंजलि शादीशुदा हैं, जबकि शिवानी अविवाहित है। सचिन भी शादीशुदा है। रवि की भाभी ऊषा रानी गांव की प्रधान है।
वह सोमवार को गेहूं के खेत में सिंचाई करने की बात कहकर घर से निकला था। खेत गांव से करीब तीन किमी दूर गजपुरा जंगल के पास है। देर शाम तक रविशंकर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गांव के अलावा दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की। लेकिन उसका कहीं कुछ भी पता नहीं चला।
मंगलवार सुबह जब किसान खेतों की ओर गए तो सड़क किनारे रविशंकर का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। शव चादर से ढका हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रविशंकर के परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सिर धड़ से अलग था
थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव से चादर हटाई तो शव तीन टुकड़ों में मिला। शव का धड़ अलग था और कमर के पास से पैर भी अलग थे। पुलिस का कहना है कि यह हत्या है। मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।
थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव से चादर हटाई तो शव तीन टुकड़ों में मिला। शव का धड़ अलग था और कमर के पास से पैर भी अलग थे। पुलिस का कहना है कि यह हत्या है। मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि रविशंकर की हत्या ट्यूबवेल पर की गई है। इसके बाद आरोपी नग्न अवस्था में शव को 2 किमी दूर कुंडा रोड पर फेंककर फरार हो गए। आरोपी अपने साथ चादर लेकर आए थे, जिससे उन्होंने शव को ढक दिया।
इन बिंदुओं पर पुलिस कर रही
- जांच रवि और उसके परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं थी।
- प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच की जा रही है।
- कहीं शराब के नशे में तो हत्या नहीं की गई?
एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया-शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्यूबवेल और घटनास्थल पर रवि के कपड़े नहीं मिले हैं। संभावना है कि आरोपी कपड़े अपने साथ ले गए हैं।
