बिजनौर में डेढ़ साल पहले पत्नी की हत्या कर शव दफनाने का खुलासा: आरोपी पति हिरासत में, अवशेष बरामद
मायके वालों से संपर्क टूटने पर हुआ शक, तालाब किनारे खुदाई के बाद जंगल से मिले अवशेष
Updated: Apr 5, 2025, 22:17 IST
|

बिजनौर- बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव बास्टा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के निवासी कामिल ने पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने लगभग डेढ़ साल पहले अपनी पत्नी आशिफा की हत्या कर दी थी और उसके शव को जमीन में दफना दिया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने इस जघन्य अपराध को कबूल किया।READ ALSO:-संभल के हयात नगर थाने में भीषण आग: हाईटेंशन तार गिरने से मची अफरा-तफरी, जब्त वाहन खाक
आरोपी कामिल ने पुलिस को बताया कि उसने करीब डेढ़ साल पहले अपनी पत्नी आशिफा की हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे जमीन में दफना दिया था। कामिल की इस स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) April 5, 2025
थाना चांदपुर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मृतका के शव के अवशेष (हड्डियां) बरामद की गयी ।#UPPolice pic.twitter.com/aFxd9e7Ao0
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) April 5, 2025
थाना चांदपुर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मृतका के शव के अवशेष (हड्डियां) बरामद करने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/wZh6c8Qi6Q
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव बास्टा के पास एक तालाब किनारे भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में घंटों तक खुदाई करवाई। हालांकि, इस स्थान पर शव बरामद नहीं हो सका। इसके बाद पुलिस ने अपनी तलाश जारी रखी और शनिवार को लगभग 2 बजे गांव के पास ही जंगल में स्थित एक ग्राम समाज की जमीन से कुछ मानव अवशेष बरामद किए। पुलिस ने बताया कि इन अवशेषों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, जिसके बाद ही उनकी पहचान सुनिश्चित हो सकेगी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब 5 साल पहले कामिल ने गांव सबदलपुर रेहरा की रहने वाली आशिफा से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद आशिफा का अपने मायके वालों से नियमित रूप से संपर्क बना रहता था। हालांकि, पिछले लगभग एक साल से आशिफा की मां आसमा का अपनी बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। जब भी आसमा अपनी बेटी के ससुराल जाती थी, तो कामिल और उसके परिवार वाले उन्हें यह कहकर टाल देते थे कि आशिफा किसी रिश्तेदारी में गई हुई है।
अपनी बेटी से संपर्क न हो पाने और ससुराल वालों के टालमटोल से आशिफा के परिजनों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कामिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसने हत्या का खुलासा किया।
आशिफा के परिजनों ने इस मामले में अन्य नामजद आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि इस अपराध में कामिल के अलावा और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी पुलिस को गहनता से जांच करनी चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। पुलिस फिलहाल बरामद हुए अवशेषों की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
