संभल के हयात नगर थाने में भीषण आग: हाईटेंशन तार गिरने से मची अफरा-तफरी, जब्त वाहन खाक
थाने में खड़ी जब्त गाड़ियां जलकर राख, एक दर्जन से अधिक वाहन जलने की आशंका, बड़ा हादसा टला
Updated: Apr 5, 2025, 21:39 IST
|

संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयात नगर थाने पर शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। थाने के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन में अचानक फाल्ट आ गया, जिसके कारण एक तार टूटकर नीचे गिर गया। यह तार सीधे थाने के परिसर में खड़ी जब्तशुदा गाड़ियों के ऊपर गिरा, जिससे तत्काल आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे थाना परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।READ ALSO:-संभल में 'धनवर्षा' के नाम पर लड़कियों का शोषण और मानव तस्करी का सनसनीखेज खुलासा: लड़कियों के प्राइवेट पार्ट की पूजा और तंत्र क्रिया, प्रोफेसर समेत 15 गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचित किया गया। मौके पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां तुरंत पहुंच गईं और आग को बुझाने का प्रयास तेज कर दिया गया। यह घटना शनिवार देर शाम की है। सबसे राहत की बात यह रही कि इस भीषण अग्निकांड में कोई भी पुलिसकर्मी या फरियादी आग या करंट की चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।
#WATCH | Uttar Pradesh | Several vehicles were gutted by a fire that broke out at Hayat Nagar Police Station in Sambhal following a short circuit here. At present, police and fire department officials are present at the spot. Operations are underway to douse the fire. More… pic.twitter.com/YLuF1KsZvV
— ANI (@ANI) April 5, 2025
पुलिस के अनुसार, आग सबसे पहले थाने में मालखाने के पास खड़ी जब्तशुदा गाड़ियों में लगी। हाईटेंशन तार गिरने से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग तेजी से फैली। जब तक थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी हुई, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इससे थाने में हड़कंप मच गया और कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
Sambhal, Uttar Pradesh: Fire broke out at Hayatnagar police station, reportedly due to a fallen high-tension wire. Police personnel evacuated the premises, and several vehicles are feared damaged. Investigation is ongoing pic.twitter.com/vocTgj8cAF
— IANS (@ians_india) April 5, 2025
सूचना मिलने पर पहले तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए तीन और दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि आग को चारों तरफ से घेर लिया गया है और उसे आगे फैलने से रोक दिया गया है। दमकलकर्मी अब आग को पूरी तरह से बुझाने में जुटे हुए हैं।
पुलिस ने जानकारी दी कि आग थाने के मालखाने में जमा उन गाड़ियों में लगी है, जिन्हें विभिन्न मामलों में जब्त किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि इस अग्निकांड में एक दर्जन से अधिक गाड़ियां जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। इनमें एक कार, एक ट्रक, एक मिनी ट्रक, एक टेंपो और कई ई-रिक्शा शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यह बहुत बड़ी राहत की बात है कि आग थाना भवन के अंदर तक नहीं पहुंच पाई, अन्यथा स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, थाने में झगड़े या दुर्घटना के मामलों में जब्त की गई गाड़ियों को रखा जाता है। फिलहाल, आग लगने से हुए कुल नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन आशंका है कि एक दर्जन से अधिक पुरानी और नई गाड़ियां इस आग की भेंट चढ़ गई हैं। पुलिस इस घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है।
