बिजनौर: नूरपुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, गोकशी के आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में पुलिसकर्मी घायल
बिजनौर जनपद के थाना नूरपुर के ग्राम गुनियाखेड़ी में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़। जवाबी फायरिंग में गौकश शाहरुख के पैर में लगी गोली। आरोपी से एक अवैध तमंचा एवं गोकशी के उपकरण किए बरामद। एक सिपाही के बाएं बाजू में लगी गोली। घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
Updated: Oct 24, 2024, 20:31 IST
|
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गोकशी की एक घटना के सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ भी हुई जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। READ ALSO:-बिजनौर : राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में कहा-EVM सरकार की मौसी-ये व्यापारियों की सरकार
क्या है मामला:
23 अक्टूबर, 2024 को ग्राम गुनियाखेड़ी में गौवंशीय अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि शमशाद नामक व्यक्ति के घर से गोकशी के उपकरण मिले हैं। पुलिस ने चार लोगों को आरोपी बनाया जिनमें नाजिर, शाहरुख, गुलशन और शोएब शामिल हैं।
23 अक्टूबर, 2024 को ग्राम गुनियाखेड़ी में गौवंशीय अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि शमशाद नामक व्यक्ति के घर से गोकशी के उपकरण मिले हैं। पुलिस ने चार लोगों को आरोपी बनाया जिनमें नाजिर, शाहरुख, गुलशन और शोएब शामिल हैं।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी:
23-24 अक्टूबर की रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी गुनियाखेड़ी के जंगल में छिपे हुए हैं। पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शाहरुख घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दो अन्य आरोपी फरार हो गए।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) October 24, 2024
थाना नूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 416/24 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में घायल अवस्था में किया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र व गौवध करने के उपकरण बरामद किये गये ।#UPPolice pic.twitter.com/QkamabZQIt
बरामदगी:
पुलिस ने शाहरुख के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और गोकशी के उपकरण बरामद किए।
आरोपी का खुलासा:
पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि उसने अपने चाचा शमशाद और चाची गुलशन के साथ मिलकर गोकशी की थी।
पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि उसने अपने चाचा शमशाद और चाची गुलशन के साथ मिलकर गोकशी की थी।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
घायल पुलिसकर्मी:
मुठभेड़ में घायल हुए आरक्षी कुलदीप खोखर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ में घायल हुए आरक्षी कुलदीप खोखर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।