बिजनौर: रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी कार...चार युवकों की मौत, सभी लोग मेला देखकर लौट रहे थे
बिजनौर में एक ऑल्टो कार रेलिंग तोड़ते हुए नदी में 30 फीट गहरे पानी में जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। चार लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
Updated: Jan 24, 2024, 12:16 IST
|
बिजनौर में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। शेरकोट थाना क्षेत्र के हरेवली इलाके में रामगंगा नदी बैराज पुल से एक कार नदी में गिर गई। यह हादसा बैराज के गेट नंबर-20 के पास हुआ। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। एक कार सवार बच गया है। युवक कार का पिछला शीशा तोड़ कर बाहर निकल आया। उसने बताया कि बाहर आकर मेरी चीख निकल गई। तभी वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर चालक ने मेरी आवाज सुनी और गांव व पुलिस को सूचना दी। तभी गांव के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद कार को बाहर निकाला गया।READ ALSO:-हाड़ कंपाने वाली ठंड, हिल स्टेशनों से भी ठंडा रहा मेरठ जिला; मंगलवार को तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया,
बताया गया कि ये सभी लोग अफजलगढ़ से मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) January 23, 2024
थाना अफजलगढ क्षेत्रान्तर्गत कार अनियन्त्रित होकर हरेवली राम गंगा नदी बैराज में गिर जाने से कार में सवार 04 व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हो जाने व स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी अफजलगढ की बाइट । #UPPolice pic.twitter.com/kWBR9rJpJ3
क्षेत्र के नूरपुर छिपरी गांव के निवासियों ने बताया कि 45 वर्षीय खुर्शीद पुत्र अब्दुल रशीद, 25 वर्षीय फैसल पुत्र सिराजुद्दीन, 22 वर्षीय राशिद पुत्र मगुवा, 19 वर्षीय मारूफ पुत्र रऊफ और 21 वर्षीय सिकंदर पुत्र रऊफ नूरपुर छिपरी निवासी कार से अफजलगढ़ से मेला देख कर लौट रहे थे।
बताया गया कि जब वे हरेवली स्थित रामगंगा बैराज के गेट नंबर 20 के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट गहरे पानी में जा गिरी। इस दौरान किसी तरह सिकंदर ने कार का शीशा तोड़ कर अपनी जान बचाई।
वहीं, जैसे ही बैराज पर ड्यूटी पर मौजूद लोगों ने कार को तेज आवाज के साथ बैराज में गिरते देखा तो उन्होंने शोर मचाकर उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी और पुलिस को भी सूचित किया।
इसके बाद थानाध्यक्ष धीरज कुमार, अफजलगढ़ क्षेत्र की पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। दो जेसीबी से कार को निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन गाड़ी नहीं निकल सकी। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की व्यवस्था की और 30 फीट गहरे पानी में गिरी कार को निकालने का प्रयास किया गया। इसके बाद कार को बाहर निकाला गया।
घटना की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर पहुंच गये। बताया गया कि यह कार नूरपुर छिपरी के ग्राम प्रधान रऊफ की है। जिसे लेकर ये लोग अफजलगढ़ में चल रही प्रदर्शनी देखने गए थे।