बिजनौर : 16 फरवरी से हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहनों पर रोक, महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा के लिए रूट डायवर्जन लागू
महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी और उत्तराखंड के अधिकारियों ने समन्वय बैठक की। 16 फरवरी से हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकारियों ने सहमति जताई। भारी वाहनों को हरिद्वार की ओर न तो भेजा जाएगा और न ही ले जाया जाएगा।
Updated: Feb 13, 2025, 16:05 IST
|

बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। महाशिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के अधिकारियों ने मंगलवार को बरकातपुर शुगर मिल में समन्वय बैठक की। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई। बिजनौर डीएम और एसपी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांवड़ की तैयारियों पर चर्चा हुई।READ ALSO:-मेरठ : रिटायर्ड इंस्पेक्टर के पास करोड़ो की संपत्ति, 10 बैंक खाते, 30 प्लॉट, 11.5 करोड़ का स्कूल; आय से 3 गुना ज्यादा खर्च; विजिलेंस का छापा
आपसी समन्वय और तालमेल से कांवड़ यात्रा संपन्न कराने पर सहमति बनी। बैठक में तय हुआ कि 16 फरवरी से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) February 12, 2025
आगामी फाल्गुन माह कांवड यात्रा के दृष्टिगत दिनांक 16.02.2025 से दिनांक 27.02.2025 तक रुट डायवर्जन प्लान का विवरण ।#UPPolice pic.twitter.com/h3FU8CkJCj
बड़ी संख्या में भगवान शिव के भक्त कांवड़ लेकर आते हैं
आगामी महाशिवरात्रि पर 16 फरवरी से कांवड़ यात्रा मेला शुरू होने जा रहा है। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में भोले के भक्त शिव कांवड़ और डाक कांवड़ लेकर क्षेत्र से गुजरते हैं। यात्रा को लेकर उत्तम शुगर मिल के सभागार में समन्वय बैठक के लिए यूपी और उत्तराखंड दोनों राज्यों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान घंटों चली बैठक में अधिकारियों ने महाशिवरात्रि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए एक-दूसरे से अपने अनुभव साझा किए। तैयारियों पर चर्चा की गई।
16 फरवरी से डायवर्जन पर बनी सहमति
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर योजना बनाई गई। सहमति बनी कि 16 फरवरी से यातायात डायवर्जन किया जाएगा। भारी वाहनों को हरिद्वार की ओर न तो भेजा जाएगा और न ही ले जाया जाएगा। भारी वाहनों को मुजफ्फरनगर से बैराज रोड होते हुए निकाला जाएगा।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर योजना बनाई गई। सहमति बनी कि 16 फरवरी से यातायात डायवर्जन किया जाएगा। भारी वाहनों को हरिद्वार की ओर न तो भेजा जाएगा और न ही ले जाया जाएगा। भारी वाहनों को मुजफ्फरनगर से बैराज रोड होते हुए निकाला जाएगा।
जिलाधिकारी ने दिए आदेश
जिलाधिकारी जसमीत कौर ने दोनों राज्यों के अधिकारियों से कहा कि वे एक-दूसरे के राज्यों के सीमावर्ती मार्गों (पक्के और कच्चे मार्ग) और उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कहा कि जिले की सीमा की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मीट की दुकानें बंद रहेंगी। कांवड़ यात्रा के दौरान जिले के सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखें। एक-दूसरे से संवाद बनाए रखें। कांवरियों की संख्या पर नजर रखें.
जिलाधिकारी जसमीत कौर ने दोनों राज्यों के अधिकारियों से कहा कि वे एक-दूसरे के राज्यों के सीमावर्ती मार्गों (पक्के और कच्चे मार्ग) और उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कहा कि जिले की सीमा की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मीट की दुकानें बंद रहेंगी। कांवड़ यात्रा के दौरान जिले के सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखें। एक-दूसरे से संवाद बनाए रखें। कांवरियों की संख्या पर नजर रखें.
समन्वय बैठक में ये लोग मौजूद थे
समन्वय बैठक में एडीएम प्रशासन विनय कुमार, एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी, एसडीएम नजीबाबाद कुँवर विजय शंकर, सीओ देश दीपक सिंह, सीओ सिटी संग्राम सिंह, सीओ धामपुर सर्वम सिंह, एएसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला, सीओ कोटद्वार निहारिका सुमवाल, एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, एसडीएम लक्सर सौरभ थसवाल, एसडीएम मवना प्रीति सिंह, एसडीएम हरिद्वार अजयवीर सिंह, सीओ ट्रैफिक हरिद्वार राकेश रावत सहित बिजनौर और सीमावर्ती जिलों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
समन्वय बैठक में एडीएम प्रशासन विनय कुमार, एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी, एसडीएम नजीबाबाद कुँवर विजय शंकर, सीओ देश दीपक सिंह, सीओ सिटी संग्राम सिंह, सीओ धामपुर सर्वम सिंह, एएसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला, सीओ कोटद्वार निहारिका सुमवाल, एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, एसडीएम लक्सर सौरभ थसवाल, एसडीएम मवना प्रीति सिंह, एसडीएम हरिद्वार अजयवीर सिंह, सीओ ट्रैफिक हरिद्वार राकेश रावत सहित बिजनौर और सीमावर्ती जिलों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।