बिजनौर : शेरकोट में अवैध होर्डिंग्स और अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दुकानदारों को मिली चेतावनी
बिजनौर जिले के शेरकोट में नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को मुख्य बाजार समेत विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें जेसीबी की मदद से होर्डिंग्स, फ्लेक्स व अन्य अतिक्रमण हटाए गए। बाजार में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत दी गई।
Oct 2, 2024, 17:50 IST
|
नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को मुख्य बाजार समेत विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें जेसीबी की मदद से होर्डिंग्स, फ्लेक्स व अन्य अतिक्रमण हटाए गए। बाजार में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए गए। READ ALSO:-सहारनपुर : रामलीला में 'आज की रात हुस्न' गाने पर लगे ठुमके, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
मंगलवार दोपहर नायब तहसीलदार कपिल आजाद के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। नगर पालिका की टीम ने टेंपो स्टैंड, मुख्य बाजार, अली मस्जिद चौक, एजाज अली रोड, चुंगी नंबर पांच समेत मुख्य मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
दुकानदारों को सड़कों पर सामान न रखने की चेतावनी इस दौरान मुख्य चौराहों व अन्य स्थानों पर लगे होर्डिंग्स व फ्लेक्स आदि को जेसीबी से हटाया गया। नायब तहसीलदार कपिल आजाद व ईओ कृष्ण मुरारी ने बाजार में दुकानदारों को सड़कों पर सामान न रखने की चेतावनी दी और स्वयं अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए।
ईओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि नगर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा। अतिक्रमण स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाहर रखा मिला सामान जब्त कर लिया जाएगा। अभियान में मोहल्ला ताहिर, फहीम अहमद, एसआई जगपाल सिंह, लेखपाल छत्रपाल सिंह, सफाई नायक हरकेश पवार, मोहित, नंदकिशोर आदि शामिल रहे।