सहारनपुर : रामलीला में 'आज की रात हुस्न' गाने पर लगे ठुमके, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
मामला सहारनपुर के नानौता इलाके का बताया जा रहा है। यहां आयोजित रामलीला का वीडियो सुर्खियों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि रामलीला में भजन-कीर्तन की जगह अश्लीलता परोसी जा रही थी। रामलीला के मंच पर डांसरों से 'आज की रात हुस्न का मजा' गाने पर डांस कराया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है।
Updated: Oct 2, 2024, 14:50 IST
|
नवरात्रों की शुरुआत होने वाली है। कई जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जाता है। रामलीला में भगवान राम के चरित्र, उनके संवाद और रामायण से जुड़े अन्य पात्रों को दिखाया जाता है। कुल मिलाकर यह एक धार्मिक आयोजन है लेकिन उत्तर प्रदेश की एक रामलीला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रामलीला के मंच पर 'स्त्री 2' के गाने पर अश्लील डांस किया जा रहा है।READ ALSO:-बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर से निकली गोली की फोटो वायरल, जानिए अब कैसी है एक्टर की तबीयत?
मामला सहारनपुर के नानौता इलाके का बताया जा रहा है। यहां आयोजित रामलीला का वीडियो सुर्खियों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां रामलीला में भजन-कीर्तन की जगह अश्लीलता परोसी जा रही थी। रामलीला के मंच पर 'आज की रात हुस्न का मजा' गाने पर डांसरों से डांस कराया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है।
#यूपी के #सहारनपुर में रामलीला में जमकर फैलाई जा रही है अश्लीलता !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) October 1, 2024
अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल !!
सहारनपुर के क़स्बा नानौता का है पूरा मामला !!#ViralVideo #Trendingvideo #Saharanpur @saharanpurpol @Uppolice @UPPViralCheck pic.twitter.com/LyvfP8wEXx
पुलिस हरकत में
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है। X पर सहारनपुर पुलिस ने लिखा है कि इस मामले को लेकर थाना प्रभारी नानौता को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी सवाल उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है। X पर सहारनपुर पुलिस ने लिखा है कि इस मामले को लेकर थाना प्रभारी नानौता को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी सवाल उठा रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि चंद रुपयों के लालच में हमारे ही लोगों ने अपने धर्म को बदनाम किया है। प्रशासन को ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगानी चाहिए। एक ने लिखा कि रामलीला और अश्लीलता का मामला लगातार चलता आ रहा है, दिक्कत यह है कि बच्चों को रामलीला दिखाने जाओ तो उन्हें सबसे पहले अश्लीलता ही दिखती है। एक ने लिखा कि रामलीला में भीड़ जुटाने के लिए यह सब किया जाता है।
एक ने लिखा कि रामलीला के मंच पर भीड़ जुटाने के लिए कुछ नहीं किया जा सकता, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एक ने लिखा कि अगर हिंदू धर्म के लोग ही हिंदू धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं तो दूसरों के बारे में क्या कहेंगे? एक अन्य ने लिखा कि हर जगह अपवित्र करना अच्छी बात नहीं है। यह हमारे धर्म का मजाक है। मजाक की भी एक सीमा होती है।