बिजनौर: तलाक के बाद पिता के पास रह रही डेढ़ साल की बच्ची की टब में डूबकर मौत, मां ने लगाया हत्या का आरोप
नगीना तहसील के बढ़ापुर में हुई घटना, पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जांच जारी
Updated: Mar 26, 2025, 15:19 IST
|

बिजनौर जिले के नगीना तहसील के बढ़ापुर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां डेढ़ वर्षीय एक मासूम बच्ची की घर में रखे टब में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान उजागर नहीं की गई है। दुखद बात यह है कि बच्ची के माता-पिता का विवाहिक संबंध अच्छा नहीं था और उनका एक महीने पहले ही तलाक हो गया था।READ ALSO:-मेरठ: सौरभ हत्याकांड में पुलिस का तकनीकी शिकंजा, ई-साक्ष्य एप पर अपलोड हुए खून से लेकर हिमाचल के मौजमस्ती तक के सबूत
इस घटना में एक नया मोड़ तब आया जब बच्ची की मां, रूमा ने अपने पूर्व पति, तनवीर पर अपनी ही बेटी की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया। रूमा के अनुसार, शादी के बाद से ही तनवीर उसे लगातार प्रताड़ित करता था। शारीरिक और मानसिक रूप से किए गए इस अत्याचार के कारण आखिरकार दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद रूमा अपने मायके, जो कि बिजनौर के बड़ा इटावा गांव में स्थित है, में रह रही थी।
रूमा और तनवीर की दो छोटी बेटियां हैं। तलाक के बाद अदालत के आदेशानुसार दोनों बच्चियां अपने पिता तनवीर के साथ रह रही थीं। रूमा ने बताया कि तनवीर ने तलाक के बाद बच्चियों को किसी और व्यक्ति के पास पालन-पोषण के लिए दे रखा था।
इस दुखद घटना के बारे में जानकारी देते हुए बढ़ापुर थाने के प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बच्ची खेलते समय दुर्घटनावश घर में रखे पानी से भरे टब में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिजनौर के जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि बच्ची की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, जिसमें मां द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप भी शामिल हैं।
