बिजनौर के धामपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से 23 वर्षीय युवक की मौत
Apr 5, 2025, 12:58 IST
|

बिजनौर जिले के धामपुर में एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान मोहम्मद गुलजार के रूप में हुई है, जो स्योहारा रोड स्थित गांव मोहड़ा का रहने वाला था।READ ALSO:-मेरठ: कस्तूरबा गांधी विद्यालय से लापता तीनों छात्राएं सकुशल बरामद, लापरवाही पर गिरी गाज
यह दुखद घटना धामपुर में मुन्नी देवी मंदिर के समीप घटी। गुलजार अपने भतीजे रिहान के साथ मोटरसाइकिल पर धामपुर से सामान खरीदकर वापस लौट रहा था। रास्ते में, उसने अपनी बाइक में हवा भरवाने के लिए एक पंचर की दुकान पर रोका। गुलजार बाइक पर बैठा रहा, जबकि उसका भतीजा रिहान बाइक से उतरकर किनारे पर खड़ा था।
इसी दौरान, पीछे से तेज गति से आ रही ईंटों से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली ने गुलजार की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुलजार ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक अपना वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल गुलजार को तत्काल धामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। हालांकि, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
गुलजार अपने चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसने दो साल पहले ही बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी और अपने पिता के साथ ठेकेदारी के काम में हाथ बंटाता था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को अपने साथ घर ले गए।
