PMDHM : अब दवाईयों के पर्चे, रिपोर्ट संभालने का झंझट नहीं, सब यूनिक हेल्‍थ ID में होगा दर्ज, आज लॉन्च हो रही योजना

Prime minister narendra modi आज PMDHM लॉन्च कर रहे हैं। जिसमें हर नागरिक की एक युनिक हेल्ड आईडी होगी।
 | 
modi
अब हर नागरिक को एक हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। जिसमें उसके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन (Prime Minister Digital Health Mission) को लॉन्च कर रहे हैं। इसमें हर भारतीय के पास एक यूनिक डिजिटल आईडी (unique digital id) होगी। हेल्थ कार्ड में आपके हेल्थ के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

 

बता दें कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्‍त 2020 को नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का ऐलान किया था। पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 केंद्र शासित प्रदेशों में ये योजना शुरू हुई थी जिसके तहत अब तक करीब 11 लाख से ज्यादा लोगों को डिजिटल हेल्थ आईडी दी जा चुकी है लेकिन आज से इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

 

हेल्थ कार्ड से यह होगा फायदा

प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत एक यूनिक डिजिटल हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। जिसमें आपकी सेहत का पूरा रिकॉर्ड होगा। डिजिटल हेल्थ कार्ड एक तरह का पहचान पत्र होगा जिसमें 14 अंकों का रैंडम तरीके से जनरेट किया गया एक नंबर होगा। बस आपको ये नंबर डॉक्टर को बताना होगा, डॉक्टर कहीं भी आपकी मेडिकल हिस्ट्री देख सकता है। कार्ड के बनने के बाद जांच के पर्चे संभालने की जरूरत नहीं रह जाएगी, सबकुछ ऑनलाइन होगा। हर मरीज का पूरा मेडिकल डेटा रखने के लिए अस्पताल, क्लीनिक और डॉक्टर्स को एक सेंट्रल सर्वर से जोड़ा गया है इसमें अस्पताल, क्लीनिक और डॉक्टर भी रजिस्टर होंगे। यह भी पढ़ें - World Alzheimer Day 2021: चीजें रखकर भूल जाना है अल्जाइमर का संकेत, इस बीमारी को आसानी से करें दूर।

 

इस तरह बनेगा हेल्थ कार्ड

वेब पोर्टल या गूगल प्‍लेस्‍टोर (Google playstore) से NDHM हेल्थ रिकॉर्ड एप्‍लीकेशन (NDHM Health Record Application) डाउनलोड करना होगा और सेल्‍फ-रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर या आधार नंबर के साथ साथ नाम, जन्‍म तिथि, जेंडर, एड्रेस के कॉलम को भरना होगा। कुछ ही मिनटों की प्रोसेस के बाद आपका हेल्थ आईडी बन जाएगा। आपको बता दें कि हेल्‍थ आईडी आधार नंबर (aadhar number) या मोबाइल नंबर से बन सकती है। बहुत जल्द PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और दूसरे डॉक्यूमेंट्स से भी हेल्थ कार्ड बनाने की सुविधा दी जाएगी।  read also : दुनिया के 120 करोड़ लोग तनाव से जूझ रहे हैं... 30 साल पहले महिलाएं ज्यादा चिंता करती थीं, लेकिन अब पुरुष रहते हैं परेशान।

 

इन स्टेप्स के जरिए बनाए हेल्थ कार्ड-

  • वेब पोर्टल या गूगल प्‍लेस्‍टोर (Google playstore) से NDHM हेल्थ रिकॉर्ड डाउनलोड करें
  • सेल्‍फ-रजिस्‍ट्रेशन करें
  • मोबाइल या आधार नंबर भरें
  • नाम, जन्‍म तिथि, जेंडर, एड्रेस का कॉलम भरें
  • कुछ मिनटों में हेल्थ आईडी बन जाएगा
  • हेल्‍थ आईडी आधार या मोबाइल नंबर से बन सकती है
  • बहुत जल्द PAN, ड्राइविंग लाइसेंस से कार्ड बनाने की सुविधा

पढ़ें - आंवला-अदरक का जूस पीने से होती है इम्यूनिटी मजबूत, घर पर इस तरह से करें तैयार।

 Read also : हेल्थ : इन 4 चीजों को खाने के बाद तुरंत नहीं पीना चाहिए पानी, पड़ सकते हैं बीमार।

पढ़ें - Corona third wave से पहले Lungs को कर लें मजबूत, इन चीजों का सेवन कर बढ़ाएं इम्युनिटी। 

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।