ज़ेप्टो ने महिला को भेजा गर्भनिरोधक गोली का नोटिफिकेशन, इंटरनेट पर भड़के लोग....
ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप Zepto ने एक महिला को गर्भनिरोधक गोली का नोटिफिकेशन भेजा। महिला ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया अकाउंट LinkedIn पर शेयर किया है।
Oct 15, 2024, 09:00 IST
|
ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप Zepto ने एक महिला को गर्भनिरोधक गोली का नोटिफिकेशन भेजा। जबकि उसने कभी ऐप से ये गोलियां मंगवाई ही नहीं थी। आपको बता दें कि Zepto 10 मिनट के अंदर ग्रॉसरी डिलीवर करने का दावा करता है।READ ALSO:-Video : 20 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर 90 हजार की मोपेड (Two Wheeler) खरीदी, 60 हजार खर्च कर मनाया जश्न, घर पहुंचते ही पुलिस ने किया सीज़!
दरअसल, महिला ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया अकाउंट LinkedIn पर शेयर किया है। महिला का नाम पल्लवी पारीक है, उसे जो मैसेज मिला उसमें लिखा था “I miss you, Pallavi. Says i-Pill emergency contraceptive pill,” महिला ने LinkedIn पर लिखा कि Zepto आप ऐसा मैसेज कैसे भेज सकते हैं? जबकि मैंने आपसे कभी ऐसी गोलियां मंगवाई ही नहीं। क्या आप चाहते हैं कि मैं आई-पिल लूं।
मैसेज को प्रमोट करने का बेहद घटिया तरीका
पल्लवी ने अपनी पोस्ट में कहा कि सबसे पहले तो मैंने आपसे कभी ऐसी गोली मंगवाई ही नहीं। अगर मैंने मंगवाई भी है तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि यह ऐसी चीज नहीं है जिसे मुझे याद रखने के लिए कहा जाए या मुझे इसे याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैसेज करना तभी ठीक है जब वह संवेदनशील, हास्यप्रद या तार्किक हो। जब ये सीमाएं पार हो जाती हैं तो ये सूचनाएं भड़कीली और घटिया हो जाती हैं। और गर्भनिरोधक गोली का संदेश बहुत बेकार है।
पल्लवी ने अपनी पोस्ट में कहा कि सबसे पहले तो मैंने आपसे कभी ऐसी गोली मंगवाई ही नहीं। अगर मैंने मंगवाई भी है तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि यह ऐसी चीज नहीं है जिसे मुझे याद रखने के लिए कहा जाए या मुझे इसे याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैसेज करना तभी ठीक है जब वह संवेदनशील, हास्यप्रद या तार्किक हो। जब ये सीमाएं पार हो जाती हैं तो ये सूचनाएं भड़कीली और घटिया हो जाती हैं। और गर्भनिरोधक गोली का संदेश बहुत बेकार है।
यूजर्स ने कहा- ज़ेप्टो का पब्लिसिटी स्टंट
लोगों ने पल्लवी की पोस्ट पर कमेंट किए। एक यूजर ने कहा कि ये सब ज़ेप्टो का पब्लिसिटी स्टंट है ताकि आप इस पर कमेंट करें। दूसरे यूजर ने कहा कि मार्केटिंग टीम ऐसे ही काम करती है। एक यूजर ने कहा कि ज़ेप्टो, मैं आपके ऐप पर फ्रेश सामान खरीदने आता हूं। ऐसी इमरजेंसी यूज वाली गोलियां नहीं।
लोगों ने पल्लवी की पोस्ट पर कमेंट किए। एक यूजर ने कहा कि ये सब ज़ेप्टो का पब्लिसिटी स्टंट है ताकि आप इस पर कमेंट करें। दूसरे यूजर ने कहा कि मार्केटिंग टीम ऐसे ही काम करती है। एक यूजर ने कहा कि ज़ेप्टो, मैं आपके ऐप पर फ्रेश सामान खरीदने आता हूं। ऐसी इमरजेंसी यूज वाली गोलियां नहीं।
ज़ेप्टो ने अपने जवाब में खेद जताया
वहीं, पल्लवी की पोस्ट पर जवाब देते हुए ज़ेप्टो ने अपने पोस्ट पर खेद जताया है। ज़ेप्टो ने इन सबके लिए माफ़ी मांगी और कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि हमसे गलती हुई है। हम समझते हैं कि यह आपके लिए कितना विचारहीन और नुकसानदेह था।
वहीं, पल्लवी की पोस्ट पर जवाब देते हुए ज़ेप्टो ने अपने पोस्ट पर खेद जताया है। ज़ेप्टो ने इन सबके लिए माफ़ी मांगी और कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि हमसे गलती हुई है। हम समझते हैं कि यह आपके लिए कितना विचारहीन और नुकसानदेह था।