Video : 20 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर 90 हजार की मोपेड (Two Wheeler) खरीदी, 60 हजार खर्च कर मनाया जश्न, घर पहुंचते ही पुलिस ने किया सीज़!
मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति ने 20 हजार डाउन पेमेंट देकर 90 हजार की मोपेड (Two Wheeler) खरीदी और फिर मोपेड खरीदने के बाद, जश्न में 60 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोपेड (Two Wheeler) भी जब्त कर ली है। देखें मुरारीलाल कुशवाह की दीवानगी का वीडियो...
Oct 14, 2024, 19:24 IST
|
मध्य प्रदेश से एक दिलचस्प खबर सामने आई है, यहां एक शख्स मोपेड (Two Wheeler) खरीदने के बाद जश्न में डूबा हुआ था, वो डीजे बजा रहा था। तभी पुलिस ने कार्रवाई कर दी। बताया जा रहा है कि उसने 20 हजार डाउन पेमेंट देकर 90 हजार की मोपेड (Two Wheeler) खरीदी थी लेकिन उसने जश्न में तीन गुना रकम खर्च कर दी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला!Read also:-UP : 14 साल की नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर गैंगरेप, उसी के दुपट्टे से गर्दन और पैर बांधे, झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली, हालत गंभीर
मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी का बताया जा रहा है। यहां एक चाय बेचने वाला मोपेड (Two Wheeler) खरीदने के बाद जश्न में इतना डूब गया कि पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी और गाड़ी भी जब्त कर ली गई। बताया जा रहा है कि शख्स ने 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट देखकर 90 हजार की मोपेड (Two Wheeler) खरीदी थी और जश्न में 60 हजार रुपये खर्च कर दिए।
मोपेड (Two Wheeler) खरीदने का जश्न मनाने के लिए शख्स डीजे, बैंड और घोड़ा गाड़ी लेकर पहुंचा था. इस काफिले में एक क्रेन भी शामिल थी, जो मोपेड गाड़ी को टांगकर चल रही थी। काफी देर तक सड़क पर शादी बारात की तरह डीजे और बैंड बजता रहा। पुलिस को ये पसंद नहीं आया और डीजे और मोपेड (Two Wheeler) जब्त कर ली गई। साथ ही रैली निकालने वाले के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
बताया गया कि मोपेड (Two Wheeler) चाय बेचने वाले मुरारीलाल ने खरीदी थी, जो बग्गी पर सवार था। बिना अनुमति डीजे बजाने के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजे को जब्त कर लिया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि भारतीय लोगों को त्योहारों की जरूरत नहीं है। वे हर चीज को त्योहार की तरह मनाते हैं।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मुरारीलाल ने ऐसा किया हो। मुरारीलाल ने दो साल पहले 12.5 हजार रुपये का फोन खरीदा था, जिसके बाद मुरारीलाल ने ढोल पर 25 हजार से ज्यादा खर्च कर दिए थे। अब एक बार फिर मुरारीलाल सुर्खियों में हैं।