VIDEO : अफगानिस्तान में हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर 3 की मौत, हवाई जहाज पर लटककर देश छोड़ने को तैयार हैं लोग
#Afghanistan पर Taliban के कब्जे के बीच Kabul Airport पर हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. कई देशों के राजनायिकों को भी काबुल एयरपोर्ट से ही बचाकर ले जाया जा रहा है
तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग किसी भी तरह से देश छोड़कर भागना चाहते हैं। इसके लिए भले ही जान जोखिम में डालकर प्लेन पर लटकर ही क्यों ना जाना पड़े। जब से तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया है तभी से काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। एयरपोर्ट पर किसी बस स्टैंड जैसा माहौल है। हजारों की संख्या में लोग किसी भी तरह से हवाई जहाज में चढ़ना चाहते हैं। इसके लिए धक्काे मुक्की हो रही है, जो लोग हवाई जहाज पर नहीं चढ़ पा रहे हैं वे प्लन के पंख और टायरों पर लटककर भागने का प्रयास कर रहे हैं। Read Also : Taliban History: आखिर कौन है तालिबान और किसके कारण अफगानिस्तान का यह हाल हुआ, पढ़ें
ऐसी ही एक घटना का बेहद खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में हवा में उड़ते प्लेन से तीन लोग गिरते नजर आ रहे हैं। ये लोग मिलिट्री एयरक्राफ्ट पर लटककर अफगान से निकलना चाह रहे थे। वीडियो काबुल शहर के ऊपर उड़ते प्लेन का है। इस घटना से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं। पहला वीडियो रनवे का है। जिसमें उड़ान भरते हवाई जहाज के पीछे लोग भागते नजर आ रहे हैं और उसपर लटकने का प्रयास कर रहे हैं। Read Also : अफगानिस्तान: एयरपोर्ट पर बस स्टैंड जैसे हालात, जिसे जहां से जगह मिल रही प्लेन में चढ़ रहा; बिना हिजाब महिलाओं की हत्या
इसके बाद दूसरे वीडियो में काबुल शहर के ऊपर उड़ेत प्लेन से एक के बाद एक लोग नीचे गिरते दिखाई दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक देश छोड़ने के लिए ये लोग मिलिट्री प्लेन के टायरों के बीच में खड़े हो गए थे। काबुल एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के बाद जैसे ही प्लेन हवा में पहुंचा, ये लोग नीचे लगे। शहर के लोगों ने इन्हें गिरते हुए देखा, लेकिन अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है। Read Also : राष्ट्रपति गनी ने अफगानिस्तान छोड़ा, मुल्ला बरादर संभालेगा कमान; रक्षामंत्री ने कहा- उन्होंने देश को बेच दिया, लानत है
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ हो गई है। फिलहाल एयरपोर्ट अमेरिकी सैनिकों के कंट्रोल में है। रॉयटर्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी में पांच लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं। वीडियो में एयरपोर्ट पर लाशें नजर आ रही हैं।
Things are so out of control at Kabul airport that two people have fallen from the airplane. #AfghanWomen #AfganistanBurning #KabulFalls #अफगानिस्तान
— Shishir Choudhary (@shishir1986) August 16, 2021
#Afghanistan #KabulHasFallen #Afganistan pic.twitter.com/8g2Q7WVrqe
इसी बीच काबुल में कई इलाकों में लूटपाट की खबरें हैं। सरकारी नंबर प्लेट वाली गाड़ियां लूटी जा रही हैं। कुछ लोगों ने अपनी निजी गाड़ियां छीने जाने का भी दावा किया है। एयरपोर्ट के पास आवासीय कॉलोनी में गोलीबारी हुई है। वहीं सरकारी एजेंसियों के दफ्तरों में लूटपाट हुई है। तालिबान का कहना है कि अराजक तत्वों ने तालिबान के नाम पर लूटपाट की है और संवेदनशील दस्तावेज जला दिए हैं।