पंजशीर में रेजिस्टेंट फ्रंट के प्रवक्ता की मौत, पूर्व राष्ट्रपति अमरुल्ला के घर हवाई हमला

पंजशीर में रेजिस्टेंट फ्रंट को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि तालिबान और पाकिस्तानी वायुसेना ने मिलकर पंजशीर पर हेलिकॉप्टर से हमला किया। जिसमें रेजिस्टेंट फ्रंट के प्रवक्ता की मौत हो गई है।
 | 
panjsher
अफगानिस्तान के पंजशीर (Panjshir) में तालिबान और नॉर्दन अलायंस में जंग जारी है। बताया जा रहा है कि इस जंग में नॉर्दन अलायंस के प्रवक्ता फहीम दश्ती और जनरल अब्दुल वुदूद जारा की भी मौत हो गई है। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति अमरूलला सालेह के घर पर हेलिकॉप्टर से हमला किया गया। जिसके बाद वह किसी अज्ञात स्थान पर छिप गए हैं। वहीं, एक रिपोर्ट का दावा है कि पाकिस्तान  की वायुसेना पंजशीर में तालिबानियों के साथ लड़ रही है। 

whatsapp gif

रेसिस्टेंस फ्रंट फोर्स (NATIONAL RESISTANCE FRONT) ने खुद ट्वीट करते हुए जानकारी दी, ''दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि दमन और आक्रमण के खिलाफ जारी पवित्र लड़ाई में हमने अफगानिस्तान रेसिस्टेंस के दो साथियों को खो दिया। रेसिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता फहीम दश्ती और अहमद शाह मसूद के भतीजे जनरल अब्दुल वुदूद शहीद हो गए हैं।'' फहीम दश्ती की मौत रेसिस्टेंट फ्रंट के लिए बड़ा झटका है क्योंकि प्रवक्ता होने के साथ साथ वो अहमद मसूद के काफी करीबी थे। अहमद मसूद और उसके पिता अहमद शाह मसूद के बेहद करीबी रहे फहीद दश्ती की मौत के बाद पंजशीर में एक तरफ शांति की आवाज उठ रही है वहीं कुछ ऐसे नेता भी हैं जो खून के बदले की बात कर रहे हैं। पढ़ें - पीएम की चेतावनी: पड़ोसी देश के विरोध में नारेबाजी की या वहां के लीडर का पुतला जलाया तो कड़ी कार्रवाई करेंगे।

 

ये है फहीम दश्ती

 

फहीम दश्ती की मौत पूरे अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान को पानी पिलाने वाले पंजशीर के नेता अहमद मसूद के लिए बड़ा झटका है। फहीम दश्ती को अहमद मसूद और उसके पिता अहमद शाह मसूद का बेहद करीबी माना जाता था। 9/11  के दो दिन बाद जिस आतंकी हमले में अहमद शाह मसूद की मौत हुई थी तब फहीम दश्ती भी उनके साथ थे। उस हमले में फहीम दश्ती करीब 90% तक जल गए थे। तालिबान के साथ जारी ताजा तकरार में भी फहीम दश्ती खुलकर लोहा ले रहे थे।

 

 पूर्व राष्ट्रपति सालेह के घर पर हेलिकॉप्टर से हमला

 

तालिबारन और रेसिस्टेंट फ्रंट के बीच पंजशीर में जंग जारी है। इस बीच अफगानिस्तान के पत्रकार बिलाल सरवरी ने दावा किया है कि गनी सरकार में उपराष्ट्रपति रहे अमरुल्ला सालेह (Vice President Amrulla Saleh ) के घर पर हेलिकॉप्टर से हमला हुआ है। इसके बाद अमरुल्ला सालेह को पंजशीर में ही किसी अज्ञात जगह छिपना पड़ा है। पत्रकार बिलाल सरवरी का दावा है कि उन्हें ये जानकारी सालेह के करीबी ने दी है। ये भी पता नहीं है कि वो अफगानिस्तान में ही हैं या दूसरे देश चले गए हैं। पढ़ें -  Read ALso : पाकिस्तान: क्वेटा में आत्मघाती हमला, 3 की मौत, 20 घायल; अपने शरीर में बम बांध बाइक सवार ने किया ब्लास्ट

 

पंजशीर में  तालिबानियों के साथ लड़ रही पाकिस्तानी वायुसेना  

 

नार्दर्न एलायंस के मुखिया अमारुल्लाह सालेह की अगुवाई में लड़ रही रेसिस्टेंट फ्रंट  (NATIONAL RESISTANCE FRONT) ने दावा किया है कि पाकिस्तानी वायुसेना (Pakistani Air Force) पंजशीर में तालिबानियों के साथ लड़ रही है। ड्रोन और स्मार्ट बम से पंजशीर पर हमला किया गया है। जिससे रेसिस्टेंट फोर्स को भारी नुकसान हुआ है। इससे पहले भी तालिबान के साथ पाकिस्तान की वायुसेना की नजदीकियां देखी गई हैं। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।