पाकिस्तान: क्वेटा में आत्मघाती हमला, 3 की मौत, 20 घायल; अपने शरीर में बम बांध बाइक सवार ने किया ब्लास्ट
पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा (quetta) में आत्मघाती हमले (suicide attack in pakistan) में 3 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा घायल हैं।
Sep 5, 2021, 15:33 IST
|
पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा (quetta) में आत्मघाती हमले (suicide attack in pakistan) में 3 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा घायल हैं। इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि हमले के पीछे तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek-e-Taliban) पाकिस्तान (टीटीपी) का हाथ है। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि पाकिस्तान के क्वेटा में बाइक पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TT) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। Read Also : Muzaffarnagar Mahapanchayat: जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी को हटाया, वैसे मोदी-शाह को हटाना है; मिशन UP नहीं देश बचाना होगा
अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर की एक चौकी पर विस्फोट हुआ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 25 किलोमीटर साउथ में क्वेटा-मस्तुंग रोड है, जहां पर अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर की एक चौकी पर विस्फोट हुआ। पुलिस ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने चेकपोस्ट पर एक गाड़ी में अपनी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसके बाद विस्फोट हुआ और अर्धसैनिक बलों के तीन जवानों की मौत हो गई।
खबरों की माने तो क्वेटा के मास्तुंग रोड पर स्थित एक चेकपोस्ट पर ये आत्मघाती हमला हुआ है। बलूचिस्तान काउंडर-टेररिजम डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने इस हमले की पुष्टि की है और बताया है कि इसमें सोहाना खान एफसी चेकपोस्ट को निशाने पर लिया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि सीटीडी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी
पुलिस का कहना है कि, आत्मघाती हमलावर ने चेकपोस्ट पर कानून प्रवर्तन एजेंसी के वाहन में अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी थी, जिसके बाद वहां जोरदार धमाका हुआ। मीडिया में आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि, इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। प्राथमिक रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में फ्रंटियर कॉर्प्स (पाकिस्तान सुरक्षा बल) को निशाना बनाया गया है।
पाकिस्तान पर टीटीपी के हमले बढ़ गए
बताते चलें कि, अफगानिस्तान पर तालिबान के आने के बाद से पाकिस्तान पर टीटीपी के हमले बढ़ गए हैं। पाकिस्तान ने टीटीपी को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है। जिसके कारण वो तालिबान से मुलाकात कर बार-बार टीटीपी के आतंकियों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने की मांग कर रहा है। इमरान खान के इस मांग पर झटका देते हुए तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान खुद टीटीपी से निपटे। तालिबन के आने के बाद से कम से कम 52 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की अलग-अलग हमलों में मौत हुई है।
ये भी पढ़ें..
पाकिस्तान पीएम ने आत्मघाती हमले की निंदा की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक ट्वीट में कहा, क्वेटा में हुए आत्मघाती हमले की निंदा करता हूं। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं। घायलों के ठीक होने के लिए प्रार्थना करता हूं। हमारे सुरक्षा बलों और उनके बलिदान को सलाम।