PM Modi US visit: White house में पीएम मोदी-बायडेन की बैठक जारी, देर रात QUAD देशों की बैठक

वॉशिंगटन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दूसरे दिन राष्ट्रपति जो बायडेन (President Joe Biden) से मुलाकात कर रहे हैं।
 | 
pm modi and president jo bedain
अमेरिका की तीस दिवसीय दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दूसरे दिन राष्ट्रपति जो बायडेन (President Joe Biden) से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान बिडेन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने का कहा कि पीएम मोदी के अमेरिका आने से मैं खुश हूं। इससे दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे। वहीं, पीएम ने मात्मा गांधी का जिक्र किया है। जानकारी हो कि जनवरी में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात हुई है। इससे पूर्व जो बिडेन राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी से 3 बार फोन पर बात कर चुके हैं।

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करने पर आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा कि "मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। इससे पहले, हमें चर्चा करने का अवसर मिला था, और उस समय आपने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों के लिए दृष्टिकोण रखा था। आज आप भारत-अमेरिका संबंधों के अपने विजन को लागू करने के लिए पहल कर रहे हैं।"

 

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बायडेन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में व्‍यापार महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा। महात्‍मा गांधी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने ट्रस्‍टीशिप को लेकर उनकी अवधारणाओं को जिक्र किया और कहा कि आज यह दुनियाभर में समय की मांग है। मोदी ने कहा, "मैं देख रहा हूं कि इस दशक में आपके नेतृत्व में हम जो बीज बोएंगे वो भारत-अमेरिका के साथ-साथ पूरे विश्व के लोकतांत्रिक देशों के लिए बहुत ही ट्रांसफॉर्मेटरी रहेगा।"  यह भी पढ़ें - अमेरिकी राष्ट्रपति की शरण में राकेश टिकैत, कहा- भारत में चल रहे किसान आंदोलन में दें दखल, PM मोदी से करें चर्चा।

 

दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे: बायडेन

व्हाइट हाउस में चल रही पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान जो बायडेन ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे। पीएम मोदी के व्हाइट हाउस आने से खुश हूं। यह भी पढ़ें - PM Modi America Visit : कमला हैरिस से मिले पीएम मोदी, भारत आने का दिया न्योता, आज रात राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात।

 

तालिबान पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैँ

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन मिल रहे हैं। इस मुलाकात में अफगानिस्तान के हालात और तालिबान पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। वहीं वॉशिंगटन में होने वाली क्वाड बैठक (quad meeting) में पीएम मोदी अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इससे पहले मार्च महीने में वर्चुअल तरीके से क्वाड के शीर्ष नेताओं की बैठक हो चुकी है। पीएम मोदी ने दौरे के पहले दिन पांच कंपनियों के CEOs, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री के साथ-साथ अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात की थी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।