अमेरिकी राष्ट्रपति की शरण में राकेश टिकैत, कहा- भारत में चल रहे किसान आंदोलन में दें दखल, PM मोदी से करें चर्चा

 | 
Tikait

news shorts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर है। अपनी यात्रा के पहले दिन गुरुवार को पीएम मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) और 5 प्रमुख टेक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार यानि आज पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से मुलाकात करेंगे। दो शक्तिशाली देशों के प्रमुखों की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरे टिकी हैं। पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक ट्वीट कर भारत में चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर दखल देने को कहा है।

 

whatsapp gif

 

दरअसल भारत में बीते एक साल से ज्यादा समय से कृषि कानूनों (agricultural laws) के विरोध में किसान सड़कों पर बैठे हैं। किसानों के आंदोलन में एक ओर जहां आम जनता परेशान हो रही है वहीं उद्योगों को भी करोड़ों रुपये का नुुकसान हो चुका है। इस मुद्दे काे लेकर कई बार सरकार और किसानों में कई बार इस मुद्दे पर वर्ता भी हो चुकी, लेकिन कोई सहमति नहीं बन सकी। इसके अलावा कई बार सरकार और किसानों के बीच टकराव भी हो चुका है। अब तक इस आंदोलन में कई किसानों की जान जा चुकी है, लेकिन न मोदी सरकार झुकने को तैयार हैं और न ही किसान पीछे हटने को तैयार हैं।  Read Also : दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को 6 महीने तक फ्री में धोने होंगे गांव की सभी महिलाओं के कपड़े, कोर्ट ने दी सशर्त जमानत

 

टिकैत ने बाइडेन को भेजा यह संदेश

अब भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पीएम मोद और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मीटिंग से पहले जो बाइडेन के नाम एक ट्वीट लिखा है कि पीएम मोदी के साथ हमारे मसलों पर भी चर्चा करें। किसान नेता राकेश टिकैत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को टैग करते हुए ट्वीट किया कि भारतीय किसान पीएम मोदी की सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 11 महीने में 700 से अधिक किसान इस बीच मर चुके हैं। इन काले कानूनों का वापस होना जरूरी है। पीएम मोदी के साथ अपनी मीटिंग में हमारे मुद्दों पर भी ध्यान दें।

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।