काबुल एयरपोर्ट पर हमले की ISIS ने ली जिम्मेदारी, अफगानिस्तान में छिड़ी नई जंग
काबुल में हुए इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) ने ले ली है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब अफगानिस्तान में एक नई जंग छिड़ गई है
काबुल में हुए इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) ने ले ली है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब अफगानिस्तान में एक नई जंग छिड़ गई है, क्योंकि इस्लामिक स्टेट समूह तालिबान से अधिक चरमपंथी है और इसने असैन्य नागरिकों पर कई बार हमले किये हैं। उधर काबुल के बाद अब कजाकिस्तान में भी एक धमाके की खबर है। बताया जा रहा है कि कजाकिस्तान के ताराज शहर के पास एक मिलिट्री बेस पर हमला हुआ है। Read Also : महिला ने Vagina में भरा जहर, Oral Sex के दौरान पति को मारने की थी साजिश
अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल ब्लॉस्ट में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 120 से ज्यादा घायल हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि काबुल एयरपोर्ट के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधरियों द्वारा बृहस्पतिवार को किये गए हमले में अमेरिका के नागरिक भी मारे गए हैं।
बताया जा रहा है कि जब पहले धमाके से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ तो दूसरे धमाके में अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाया गया। काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए दो धमाकों के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा कि वो फिलहाल एयरपोर्ट की तरफ ना जाएं। Read Also : काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला, दो धमकों में कई विदेशी नागरिकों समेत 13 लोगों की मौत, 3 अमेरिकी सैनिकों समेत कई घायल
इससे कुछ दिन पहले ही तालिबान ने एयरपोर्ट के बाहर ISIS के 4 आतंकियों को रेकी करते हुए पकड़ा था। हमले के बाद तालिबान ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसने आईएसआईएस पर पहले ही हमले को लेकर शक जताया था, जिसके बाद तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों को इसकी सूचना भी दी थी।
- Read Also : CONDOM नहीं था तो SEX के लिए युवक ने सिलूचन से चिपकाया अपना Penis, मौत
- Read Also: SEX में लड़की को नहीं कर पाते संतुष्ट तो आजमाए ये टिप्स, मदहोश होकर करेगी संभोग
- Read Also : Sex करते हुए अपनाएं स्प्रेड ईगल पोजीशन, पलंग तोड़ संभोग करेगी पार्टनर
- Read Also : मनोरंजन के लिए सेक्स नहीं करती भारत की लड़कियां, प्रेमी की जमानत खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा
Extremely painful scenes from Kabul Airport Dozens of injured and dead bodies can be seen in the sewers. The number of injured and dead could be more than 100
— Aman Aly (@AmanAliKing1) August 26, 2021
Pray for #Afghanistan#ISIS Accepted #KabulAiport blast involvement pic.twitter.com/YjLFgtf6KS
Extremely painful scenes from Kabul Airport Dozens of injured and dead bodies can be seen in the sewers. The number of injured and dead could be more than 100
— Aman Aly (@AmanAliKing1) August 26, 2021
Pray for #Afghanistan#ISIS Accepted #KabulAiport blast involvement pic.twitter.com/YjLFgtf6KS
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उन्होंने अमेरिकियों को काबुल एयरपोर्ट पर आईएसआईएस की ओर से संभावित आतंकवादी हमलों के बारे में जानकारी दे दी थी। मुजाहिद ने कहा कि तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए प्रतिबद्ध है और आतंकवादियों को अपने अभियानों के लिए अफगानिस्तान को आधार के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा।