फुमियो किशिदा बने जापान के 100वें प्रधानमंत्री, योशिहिदे सुगा की लेंगे जगह; आज ही शपथ लेगी कैबिनेट
जापान के नए प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (Japan New Prime Minister Fumio Kishida) और उनकी कैबिनेट आज ही प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगी। किशिदा जापान के 100वें प्रधानमंत्री होंगे।
Oct 4, 2021, 15:43 IST
|
फूमियो किशिदा (Fumio Kishida) को जापान की संसद ने देश का नया प्रधानमंत्री (New Prime Minister Of Japan Fumio Kishida) चुना है। फूमियो निवर्तमान प्रधानमत्री योशिहिदे सुगा की जगह लेंगे। योशहिदे सुगा ने सोमवार सुबह ही अपने मंत्रीमंडल को भंग करते हुए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जापान के नए प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (Japan New Prime Minister Fumio Kishida) और उनकी कैबिनेट आज ही प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगी। जापान ने 1885 में कैबिनेट प्रणाली को अपनाया था। इसके बाद से अब तक जापान को 99 प्रधानमंत्री मिल चुके हैं। किशिदा जापान के 100वें प्रधानमंत्री होंगे।
किशिदा ने पिछले हफ्ते सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता पद का चुनाव जीता था। इसके बाद से ही तय हो गया था कि किशिदा ही जापान के नए प्रधानमंत्री बनेंगे। किशिदा ने पार्टी के नेता पद के मुकाबले में लोकप्रिय टीकाकरण मंत्री तारो कोनो को हराया था। Read Also :दुर्लभ पैंगोलिन की तस्करी में STF के जवान समेत 15 गिरफ्तार, कीमत 4 करोड़; बनती हैं यौन उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाएं
सुगा ने पिछले साल ही संभाला था पद
जापान के निवर्तमान प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के इस्तीफा देने के पीछे कोरोना महामारी से निपटने में फेल होना और संक्रमण के बावजूद ओलंपिक का आयाोजन बताया जा रहा है। जिसके चलते देश में उनकी तीखी आलोचना हुई थी और उनकी लोकप्रियता में कमी आई थी, जिसके कारण उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले ही साल में इस्तीफा दे दिया। पिछले साल सितंबर में जब जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से इस्तीफा दे दिया था तो सुगा ने प्रधानमंत्री पद संभाला था।
ऐसी होगी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की कैबिनेट
जापानी मीडिया ने बताया कि निवर्तमान प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा की 20 सदस्यीय कैबिनेट के सिर्फ 2 सदस्यों विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी और रक्षा मंत्री नोबुओ किशी को ही किशिदा कैबिनेट में जगह मिलेगी। विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी और रक्षा मंत्री नोबुओ किशी को जापान की कूटनीति और सुरक्षा नीतियों की निरंतरता सुनिश्चित करते हुए कैबिनेट में बनाए रखा जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट में उन नए चेहरों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने पार्टी में हुए चुनावों में किशिदा को समर्थन दिया था। प्रधानमंत्री किशिदा की कैबिनेट में 3 महिलाएं भी शामिल होंगी। इसके अलावा किशिदा की कैबिनेट में जापान की राष्ट्रीय सुरक्षा के आर्थिक आयामों से निपटने के उद्देश्य से एक नया पद भी बनाया जाएगा। यह पद 46 वर्षीय ताकायुकी कोबायाशी को दिया जाएगा।
किशिदा से क्या उम्मीदें हैं?
फूमियो किशिदा के लिए प्रधानमंत्री बनने के बाद कोरोना महामारी के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था को लाना सबसे बड़ी चुनौती होगा। किशिदा ने साफ कहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए "आबेनॉमिक्स" के रूप में जाने वाले आर्थिक सुधारों को जारी रखेंगे।
अमेरिका से दोस्ती के समर्थक
जापान, क्षेत्र में चीन की गतिविधियों और बढ़ते तनाव के मद्देनजर अमेरिका के साथ मिलकर द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर निकटता से काम करना चाहता है। किशिदा जापान एवं अमेरिका के बीच करीबी सहयोग और एशिया एवं यूरोप में समान विचारों वाले अन्य देशों के साथ साझेदारी का समर्थन करते हैं, जिसका एक उद्देश्य चीन और परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया का मुकाबला करना भी है।