Breaking : तालिबान ने किया 150 भारतीयों का अपहरण, काबुल एयरपोर्ट से किडनैप कर ले गए
तालिबानी इन लोगों का अपहरण करके कहां ले गए हैं अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं अपहरण करने के पीछे का मकसद भी साफ नहीं हो पाया है।
अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बीचअफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बीच तालिबानी आतंकवादियों ने एयरपोर्ट से 150 से ज्यादा लोगों को किडनैप कर लिया है। इनमें से ज्यादातर भारतीय नागरिक बताए जा रहे हैं। यह जानकारी अफगानिस्तना के न्यूज चैनल 1TVNEWSAF के एडिटर इन चीफ हामिद हरदई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी। उन्होंने लिखा है कि काबुल एयरपोर्ट के पास से 150 भारतीयों का अपहरण कर लिया गया है। ज्यादा जानकारी जल्द ही दी जाएगी। Read Also : Breaking : अफगानिस्तान में पलट रही बाजी, तालिबान के कब्जे 3 जिले मुक्त; भीषण जंग में 60 तालिबानी लड़ाके मारे गए
तालिबानी इन लोगों का अपहरण करके कहां ले गए हैं अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं अपहरण करने के पीछे का मकसद भी साफ नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि एयरपोर्ट में मची अफरातफरी के कारण तालिबानी इन लोगों को दूसरे गेट से एयरपोर्ट में प्रवेश कराने के लिए ले गए हैं। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है। तालिबान के एक प्रवक्ता अहमदुल्ला वासेक ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।
#BREAKING: around 150 # Indians kidnapped near to #kabulairport. more details soon
— Hamid Haidari (@Hamidhaideri) August 21, 2021
उधर अफगानिस्तान से भारतीय को वापस लाने का सिलसिला भी लगातार जारी है। पिछले मंगलवार को 120 से ज्यादा लोगों की ग्लोबमास्टर C-17 से वतन लाया गया था। इनमें काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी, ITBP के जवान और अन्य लोग शामिल थे। इससे पहले सोमवार को भी 45 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया था।
जबकि काबुल समेत दूसरे शहरों में अभी भी 1000 भारतीयों के और फंसे होने का अनुमान है। विदेश मंत्रालय इनकी लोकेशन और स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि सभी लोगों ने भारतीय दूतावास से संपर्क नहीं किया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट से 85 भारतीयों को लेकर एयरफोर्स के C-130J एयरक्राफ्ट ने शनिवार सुबह उड़ान भरी है और री-फ्यूलिंग के लिए फिलहाल तजाकिस्तान में लैंडिंग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 200 और भारतीयों को भी लाने की तैयारी है, इसके लिए एयरफोर्स का C-17 विमान स्टैंडबाय पर रखा गया है।
तालिबान की आहट से ही सहम जाते हैं काबुल के लोग
अफगानिस्तान के लोगों में तालिबान का इस कदर खौफ है कि सड़क पर कोई गाड़ी नजर आते ही वे छुप जाते हैं। लोग घरों की लाइट और मोबाइल फोन बंद कर बाथरूम में खुद को बंद कर लेते हैं। बच्चों की आवाज न सुनाई दे, इसलिए उनके मुंह पर कपड़ा बांध देते हैं। काबुल में फंसे ऐसे परिवारों के जो रिश्तेदार दूसरे देशों में हैं, वे अपनी-अपनी सरकारों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उधर काबुल एयरपोर्ट के पास तालिबान लगातार फायरिंग कर रहा है। इस फायरिंग से शनिवार सुबह भगदड़ मच गई, जिसमें एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई।