बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का हेलीकॉप्टर हिंडन एयरबेस पर उतरा, बांग्लादेश में हिंसा के बाद देश छोड़ा
बांग्लादेश में सोमवार को राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है। यह स्थिति तब पैदा हुई है जब सरकारी नौकरियों में कोटा योजना को लेकर छात्रों के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि हसीना बांग्लादेश सीमा से सबसे पहले त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचीं और वहां से उनका हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरा।
Aug 5, 2024, 20:03 IST
|
बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों और हिंसा के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का विमान सोमवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरा। बताया जा रहा है कि शेख हसीना को यहां से दिल्ली भेजा जा रहा है। इसके बाद उन्हें लंदन या किसी अन्य देश भेजा जा सकता है। खबरों के मुताबिक शेख हसीना हिंडन एयरपोर्ट के सेफ हाउस में ठहरी हुई हैं। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी उनसे मुलाकात की है। बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों और हिंसा के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार सुबह भारत पहुंचीं। READ ALSO:-मेरठ : ट्रिपल मर्डर केस में 16 साल बाद इंसाफ, 10 हत्यारों को उम्रकैद की सजा...शीबा को भी सजा, मेरठ में 16 साल पहले गोली मारी, आंखें फोड़ी; तलवार से काटा था
बताया जा रहा है कि हसीना सबसे पहले बांग्लादेश सीमा से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचीं और वहां से उनका हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरा। बताया जा रहा है कि शेख हसीना को लंदन या किसी अन्य स्थान पर भेजा जा सकता है। उनके लिए विशेष विमान में ईंधन भरा जा रहा है। विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। इससे पहले ढाका में भीषण हिंसा और अराजकता के बीच हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बांग्लादेशी विमान भारतीय सीमा में घुसा
VIDEO | National Security Advisor Ajit Doval leaves from Hindon Airbase in Ghaziabad, after meeting former Bangladesh PM Sheikh Hasina, who landed there earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2024
Hasina, who resigned as PM earlier today following unprecedented anti-government protests, landed at the… pic.twitter.com/r4uJsvKYRX
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जहां भारत में शरण लेने के लिए हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंच गई हैं, वहीं बांग्लादेश के सी-130 विमान के भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने के तुरंत बाद भारतीय लड़ाकू विमानों को अलर्ट किए जाने की खबर आई। भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
दूसरी ओर, ढाका जाने वाले भारत के सभी यात्री विमानों को रोक दिया गया है। एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस ने इसके लिए कदम उठाए हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश के हालात से अवगत कराया है। वहीं, बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
बांग्लादेश में तख्तापलट की खबरों के बीच सोमवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी संसद में घुस गए। उन्होंने संसद में सांसदों की कुर्सियां तोड़ दीं। मंत्री के आवास में आग लगा दी गई। लोग वहां फर्नीचर और बिस्तरों पर कूदते नजर आए। इससे श्रीलंका में अराजकता की घटना की याद ताजा हो गई। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने हसीना के इस्तीफे के बाद वहां अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है।