Breaking : अफगानिस्तान में पलट रही बाजी, तालिबान के कब्जे 3 जिले मुक्त; भीषण जंग में 60 तालिबानी लड़ाके मारे गए

स्थानीय लोगों ने तालिबान के कब्जे से यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर बगलान प्रांत के पुल-ए-हिसार के साथ ही बानू और देह-ए-सलाह जिलों को छुड़ा लिया है और एक बार फिर लोगों ने अफगानी झंडा फहरा दिया है।
 | 
afganistan

अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत के स्थानीय लोगों ने तालिबान के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी है। पंजशीर के करीब स्थानीय लड़ाकों और तालिबान के बीच घमासान लड़ाई हो गई है। दाेनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चल रही हैं। स्थानीय लोगों ने तालिबान के कब्जे से यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर बगलान प्रांत के पुल-ए-हिसार के साथ ही बानू और देह-ए-सलाह जिलों को छुड़ा लिया है और एक बार फिर लोगों ने अफगानी झंडा फहरा दिया है। Read Also : अफगानिस्तान : लड़ाकों ने DW के पत्रकार के घर पर किया हमला, एक की मौत, 1 घायल

devanant hospital

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान लोगों और तालिबानियों के बीच भीषण लड़ाई हुई जिसमें करीब 60 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की खबर है। जानकारों का कहना है कि यह घटना एक और बड़ी लड़ाई के लिए चिंगारी साबित हो सकती है। दरअसल तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है, लेकिन पंजशीर अकेला ऐसा इलाका है जो तालिबान के नियंत्रण से बाहर है। तालिबान की ज्यादतियों के खिलाफ 25 साल पुराना नॉर्दन अलायंस एकजुट हो रहा है और लड़ाकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।  Read Also : परिवार के साथ अबू धाबी में हैं अफगानिस्तान का भगोड़ा राष्ट्रपति अशरफ गनी, यूएई ने दी जानकारी। 


अफगानिस्तान में तालिबान का विरोध लगातार बढ़ रहा है। अफगानिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज लेकर प्रदर्शन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। तालिबान ने दो दिन पहले जलालाबाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां भी चलाईं, लेकिन विरोध कम नहीं हो रहा। विरोध का यह सिलसिला राजधानी काबुल तक पहुंच चुका है, जिसे देखते हुए तालिबान को अब सत्ता खोने का डर सता रहा है। अब लोगों की आवाज को दबाने के लिए तालिबान ने अफगानिस्तान के इमामों से लोगों को समझाकर एकजुट करने की अपील की है।  अफगानिस्तान से क्या-क्या सामान आता है भारत, हम वहां क्या भेजते हैं, देखें पूरी लिस्ट 

dr vinit new

पंजशीर में तालिबान के खिलाफ बगावत का नेतृत्वव करने वाले अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद से वार्ता करने के लिए तालिबान ने एक प्रतिनिधिमंडल को भेजा है। बहुत संभव है कि समझौता हो जाए। इस मीटिंग में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी शामिल हैं। हालांकि मसूद ने कहा है कि बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन यदि तालिबान पंजशीर पर हमला करता है तो हमें भी जवाब देना पड़ेगा। अहमद मसूद ने विदेशी ताकतों से भी तालिबान के खिलाफ मदद मांगी हैं।

तालिबान के खौफ से काबुल एयरपोर्ट पर हाहाकार
तालिबान के खौफ से काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी लगातार बनी हुई है। लोग देश छोड़ने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। एयरपोर्ट से लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें लोग अमेरिकी सैनिकों के सामने रोते-बिलखते दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उन्हें अंदर जाने दें, नहीं तो तालिबान मार देगा। यहां तक कि कई लोग अपने बच्चों को दीवार के ऊपर से फेंककर एयरपोर्ट के अंदर दाखिल करवा रहे हैं। फगानिस्तान सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने कहा- देश में विदेशी मुद्रा का भंडार खत्म, अब महंगाई बढ़ेगी


भारतीय कॉन्सुलेट तक पहुंचे तालिबानी लड़ाके

बुधवार को तालिबान ने कंधार स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) जाकर वहां पर डॉक्यूमेंट्स की तलाशी ली थी। इसके अलावा वे यहां खड़ी कारें भी अपने साथ ले गए। इससे पहले तालिबान ने दावा किया था कि किसी भी देश के दूतावास को निशाना नहीं बनाया जाएगा, लेकिन भारत सरकार की तरफ से पहले ही काबुल स्थिति भारतीय दूतावास से राजदूत और अन्य स्टाफ को निकाला जा चुका है।

अमेरिका का मोस्ट वांटेड काबुल में खुलेआम घूम रहा, 50 लाख डॉलर का इनाम
काबुल की एक मस्जिद में खलील हक्कानी इस्लामी अमीरात की घोषणा की। खलील हक्कानी पर अमेरिका ने 50 लाख डॉलर का इनाम रखा हुआ है और ये मोस्ट वांटेड है। खलील हक्कानी दिवंगत जलालउद्दीन हक्कानी का भाई है। मस्जिद में हजारों लोगों ने हक्कानी का समर्थन किया है। हक्कानी नेटवर्क ने अफगानिस्तान में कई बड़े हमले किए थे और भारतीय हितों को भी निशाना बनाया था।

monika

9000 लोगों को काबुल से निकाला जा चुका

अमेरिका का कहना है कि 14 अगस्त से अब तक 9000 लोगों को काबुल से निकाला जा चुका है। मंगलवार को भी काबुल एयरपोर्ट से 16 उड़ानों में 3000 लोगों को निकाला है। इनमें अमेरिकियों के साथ-साथ अफगानी लोग भी शामिल हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अफगानिस्तान के हालात पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है। इस दौरान दोनों ने सहमति जताई कि लोगों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए को-ऑर्डिनेशन जारी रखेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान को लेकर नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) के महासचिव जेंस स्लोलटनबर्ग से भी बात की है। NATO के विदेश मंत्रियों की आज वर्चुअल मीटिंग भी होनी है।

घर-घर तलाशे जा रहे अमेरिका की मदद करने वाले

उधर अमेरिका का साथ देने वाले अफगानियों के लिए घर-घर तलाशी ली जा रही है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि तालिबान ने उन लोगों की लिस्ट तैयार की जिन्हें वह गिरफ्तार करना चाहता है। साथ ही इन लोगों को धमकी दे रहा है कि अमेरिका या उसकी अगुवाई वाली NATO सेना का साथ देने वाले सामने नहीं आए तो उनके परिवार के लोगों को मार दिया जाएगा या गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन परिवारों को शरिया कानूनों के तहत सजा दी जा रही है। जर्मन मीडिया हाउस डायचे वेले के एक पत्रकार की खोज के दौरान तालिबानियों ने उसके एक रिश्तेदार को गोली मार दी। डायचे वेले ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि तालिबानी पत्रकार की तलाश में घर-घर जा रहे थे। इस दौरान उसके दो रिश्तेदारों को गोली मारी गई। इनमें से एक की मौत हो गई। एक बच निकलने में कामयाब रहा।

ankit

तालिबान के खौफ से काबुल एयरपोर्ट पर हाहाकार
तालिबान के खौफ से काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी लगातार बनी हुई है। लोग देश छोड़ने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। एयरपोर्ट से लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें लोग अमेरिकी सैनिकों के सामने रोते-बिलखते दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उन्हें अंदर जाने दें, नहीं तो तालिबान मार देगा। यहां तक कि कई लोग अपने बच्चों को दीवार के ऊपर से फेंककर एयरपोर्ट के अंदर दाखिल करवा रहे हैं।

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।