परिवार के साथ अबू धाबी में हैं अफगानिस्तान का भगोड़ा राष्ट्रपति अशरफ गनी, यूएई ने दी जानकारी
संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी परिवार के साथ अबू धाबी में हैं ।
Updated: Aug 18, 2021, 20:55 IST
|
तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से राष्ट्रपति अशरफ गनी परिवार के साथ देश से फरार हो गए। दो दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि वह सेंट्रल ऐशिया के किसी देश में हैं। परंतु बुधवार शाम को संयुक्त राष्ट्र अमीरात के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अशरफ गनी परिवार सहित उनके यहां अबू धाबी में हैं।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मानवता के आधार पर यूएई राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार का स्वागत करता है। हालांकि, वह वहां पर किस जगह पर हैं इसके बारे में कुछ भी ज्यादा जानकारी नहीं बताई गई है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कहा कि उसने अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार को ‘‘मानवीय आधार’’ पर स्वीकार कर लिया है।
तालिबान के काबुल के नजदीक पहुंचने से पहले ही गनी देश छोड़ कर चले गए थे। यूएई की सरकारी समाचार समिति ‘डब्ल्यूएएम’ ने बुधवार को अपनी एक खबर में यह जानकारी दी। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि गनी देश में कहां हैं। इसमें देश के विदेश मंत्रालय के एक लाइन वाले बयान को उद्धत किया गया है। जानकारी हो कि अशरफ गनी द्वारा अचानक से देश छोड़ने पर कड़ी निंदा हो रही है। क्योंकि उप राष्ट्रपति अभी देश में ही मौजूद हैं और वह हालातों से लड़ने की बात कह रहे है।
कल अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी पर रुस एक मीडिया की रिपोर्ट में आरोप लगाए गए थे कि अशरफ गनी अपने साथ हेलिकॉप्टर भरकर रुपये ले गए हैँ। इतना ही नहीं रुपये इतना ज्यादा थे कि वह हेलिकॉप्टर में आए नहीं, जिससे कुछ रुपये रनवे पर ही छोड़ दिया गया।
- अफगानिस्तान से क्या-क्या सामान आता है भारत, हम वहां क्या भेजते हैं, देखें पूरी लिस्ट
- मौलवी हिब्तुल्लाह अखुंदजादा अमीर अल मोमिनीन घोषित, तालिबान ने बताया कैसा होगा अफगानिस्तान में उसका शासन।
- तालिबान के सख्त पहरे के बीच इस तरह भारतीयों को निकाला, 20 मिनट के ऑपरेशन में 3 घंटे लगे, पढ़ें पूरी स्टोरी ।
- काबुल से 120 अधिकारियों को लेकर आ रहा C17 विमान, गृह मंत्रालय ने अफगान नागरिकों के लिए ई-आपातकालीन वीजा जारी किए।
- VIDEO : अफगानिस्तान में हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर 3 की मौत, हवाई जहाज पर लटककर देश छोड़ने को तैयार हैं लोग ।
- Read Also : अफगानिस्तान: एयरपोर्ट पर बस स्टैंड जैसे हालात, जिसे जहां से जगह मिल रही प्लेन में चढ़ रहा; बिना हिजाब महिलाओं की हत्या ।
- Read Also : राष्ट्रपति गनी ने अफगानिस्तान छोड़ा, मुल्ला बरादर संभालेगा कमान; रक्षामंत्री ने कहा- उन्होंने देश को बेच दिया, लानत है।