परिवार के साथ अबू धाबी में हैं अफगानिस्तान का भगोड़ा राष्ट्रपति अशरफ गनी, यूएई ने दी जानकारी

संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी परिवार के साथ अबू धाबी में हैं ।
 | 
ashraf gani
तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से राष्ट्रपति अशरफ गनी परिवार के साथ देश से फरार हो गए। दो दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि वह सेंट्रल ऐशिया के किसी देश में हैं। परंतु बुधवार शाम को संयुक्त राष्ट्र अमीरात के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अशरफ गनी परिवार सहित उनके यहां अबू धाबी में हैं।

 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मानवता के आधार पर यूएई राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार का स्वागत करता है। हालांकि, वह वहां पर किस जगह पर हैं इसके बारे में कुछ भी ज्यादा जानकारी नहीं बताई गई है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कहा कि उसने अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार को ‘‘मानवीय आधार’’ पर स्वीकार कर लिया है।

 

तालिबान के काबुल के नजदीक पहुंचने से पहले ही गनी देश छोड़ कर चले गए थे। यूएई की सरकारी समाचार समिति ‘डब्ल्यूएएम’ ने बुधवार को अपनी एक खबर में यह जानकारी दी। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि गनी देश में कहां हैं। इसमें देश के विदेश मंत्रालय के एक लाइन वाले बयान को उद्धत किया गया है। जानकारी हो कि अशरफ गनी द्वारा अचानक से देश छोड़ने पर कड़ी निंदा हो रही है। क्योंकि उप राष्ट्रपति अभी देश में ही मौजूद हैं और वह हालातों से लड़ने की बात कह रहे है। 

 

कल अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी पर रुस एक मीडिया की रिपोर्ट में आरोप लगाए गए थे कि अशरफ गनी अपने साथ हेलिकॉप्टर भरकर रुपये ले गए हैँ। इतना ही नहीं रुपये इतना ज्यादा थे कि वह हेलिकॉप्टर में आए नहीं, जिससे कुछ रुपये रनवे पर ही छोड़ दिया गया। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।