Russia-Ukraine War : यूक्रेन पर रॉकेट, क्रूज मिसाइल, फाइटर जेट से ताबड़तोड़ हमले, यूक्रेन के 2 शहरों ने किया आत्मसमर्पण

रूस के हमले से यूक्रेन के हालात बदतर होते जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सुरक्षा परिषद केवल पाबंदियों को लगाने की तैयारी।
 | 
russia ukriane
Russia-Ukraine War : यूक्रेन के दो शहरों ने रूस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया जा रहा है कि रूस ने इन्हीं को अलग देशों की मान्यता दी है। वहीं, दूसरी ओर रूस लगातार कब्जा करता जा रहा है। लुहांस्क के दो शहरों पर कब्जा कर लिया गया है।

 

NATO कुछ देर में कर सकता हमला

वहीं, बताया जा रहा है कि NATO के देश एक साथ मिलकर कुछ ही देर में हमला करने वाले हैं। इनमें कई बड़े देश शामिल है। वहीं, रूस के सैनिक लगातार यूक्रेन के अंदर घुसते जा रहे हैं। इस वक्त यूक्रेन से आने वाली तस्वीरें विचलित करने वाली हैं। also read : Russia-Ukraine War : यूक्रेन पर साइबर अटैक, बैंक, एटीएम, सरकारी साइट बंद, NATO ने किया हमले का ऐलान, यूक्रेन ने भारत से मांगी मदद

russia attack

रॉकेट, मिसाइल, फाइटर जेट से हमला

रूस लगातार ऐयर स्ट्राइक कर रहा है। इसमें रॉकेट, क्रूज मिसाइल और फाइटर जेट से हमले किए जा रहे हैं। इनमें 10 शहरों को निशाना बनाया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब रूसी नेवी ने भी समुद्र से हमला कर दिया है।   also read : Russia-Ukraine War से Share Market में Blood Bath: सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 600 अंक नीचे

 यूक्रेन पर चौथरफा हमला

जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन पर चौथरफा हमला कर दिया है। इसमें लगातार मिसाइल, रॉकेट, फाइटर जेट से हमले किए जा रहे हैं। वहीं, थल सेना कई गांवों में घुस गई है। वहीं, अब खबर है कि रूसी नेवी ने भी मिसाइलों को छोड़ना शुरू कर दिया है 

russia

कई शहरों के हालात बेहद खराब

 अब हमले के बाद  इन 10 शहरों के वीडियो, फोटो जारी किए जा रहे हैं इन वीडियो में भारी तबाही सामने देखी जा सकती है। लोग तेजी के साथ शहरों को खाली कर रहे हैं। 

 

यूक्रेन के सैन्य ऐयरपोर्ट को तबाह करने की तैयारी

बताया जा रहा है कि यूक्रेन के सैन्य हवाई अड्‌डों को रूस निशाना बनाता जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि एक सैन्य हवाई अड्डे पर बड़े पैमाने पर बमबारी की जा रही है। यूक्रेन ने कई जहाजों, हेलीकॉप्टरों को नष्ट कर दिया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।