Russia-Ukraine War : यूक्रेन पर साइबर अटैक, बैंक, एटीएम, सरकारी साइट बंद, NATO ने किया हमले का ऐलान, यूक्रेन ने भारत से मांगी मदद
Feb 24, 2022, 12:08 IST
|
Russia-Ukraine War : दोनोंअ देश के बीच युद्ध को लेकर बुरे हालात होते जा रहे हैं। अब खबर है कि रूस ने यूक्रेन पर साइबर अटैक (Cyber Attack) भी कर दिया है। जिससे यूक्रेन के बैंक, एटीएम, सरकारी साइट के अलावा ज्यादातर सुरक्षा से जुड़ी वेबसाइट ठप हो गई हैं।
वहीं, रूस ने यूक्रेन के 10 शहरों पर रॉकेट लॉन्चर (rocket launcher) से हमला किया है। कुछ जगहों पर एयर स्ट्राइक भी किया है। इससे एयर डिफेंस सिस्टम (Air defence system) तबाह हो गया है। अब रूस ने अपने विमानों के नष्ट होने की जानकारी नहीं दी है। also read : Russia-Ukraine War से Share Market में Blood Bath: सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 600 अंक नीचे
NATO देश करेंगे रूस पर हमला
जानकारी के अनुसार रूस के हमले के बाद अब NATO देशों ने एक साथ मिलकर रूस पर हमले का ऐलान कर दिया है। हम आपको बता दें कि NATO (North Atlantic Treaty Organization) में कुल 30 देश शामिल है। अब 30 देश मिलकर रूस पर हमला करने वाले हैं।
NATO में यह देश हैं शामिल
Armenia, Austria, Azerbaijan, Belarus, Bosnia and Herzegovina, Finland, Georgia, Ireland, Kazakhstan, Kyrghyz Republic, Malta, The Republic of Moldova, Russia, Serbia, Sweden, Switzerland, Tajikistan, Turkmenistan, Ukraine, Uzbekistan
यूक्रेन ने भारत से मांगी मदद
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भारत से मदद की गुहार लगाई है। यूक्रेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) से कहा है कि वह इस मामले में मध्यस्थता करे। इस मामले में सभी का सहयोग बहुत जरूरी है।
यूक्रेन का ऐयर डिफेंस सिस्टम तबाह होने की खबर
वहीं, दूसरी ओर रूस ने दावा किया है कि उसके एयर स्ट्राइक में यूक्रेन का ऐयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह तबाह हो गया है। इस हमले में काफी सारे सैनिक भी मारे गए हैं। क्योंकि मौके से बड़ी संख्या में लाशों के पड़े होने की तस्वीरें विदेशी मिडिया द्वारा जारी की जा रही हैं।