SBI के खाताधारकों के लिए काम की खबर, बदल गए ATM से कैश निकालने के नियम

 | 
SBI
 

SBI New Rule: यदि आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। दरअसल SBI ने अपनी ATM ट्रांजेक्शन को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। ऐसे में ATM से रकम निकासी के समय आप किसी परेशानी में नहीं पड़ना चाहते तो आपका इन नियमों को जानना बेहद जरूरी है।

दरअसल बैंक ने तय किया है कि अब SBI के सभी खाताधारक को OTP के आधार पर ही ATM से पैसा निकाल सकेंगे। ऐसे में आप जब भी ATM से रकम निकासी करेंगे तो बैंक पहले आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजेगा, जिसे मशीन में दर्ज करने के पश्चात ही आपकी कैश निकासी हो सकेगी। Read Also : Slice Pay Credit Card : मिलेगी 10 लाख तक की लिमिट, घर बैठे-बैठे 5 मिनट में ऐसे बनवाएं ये शानदार क्रेडिट कार्ड

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

SBI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।  ट्वीट में बैंक ने कहा है, 'SBI ATM में लेनदेन के लिए हमारी OTP आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ टीकाकरण है। ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाना बैंक की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

10,000 और उससे ज्यादा रकम निकासी पर लागू होगा नियम

बैंक ने बताया है कि एटीएम से 10 हजार या उससे ज्यादा रकम निकासी पर ही OTP के नियम लागू होंगे। 9999 या इससे कम रकम निकालने पर आपको किसी तरह का कोई OTP नहीं डालना होगा।

यहां जानें प्रोसेस

  • SBI ATM पर जब भी आप 10 हजार या उससे ज्यादा नकदी निकालने जाएंगे तो ओटीपी (OTP) की जरूरत होगी।
  • OTP ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाएगा।
  • 4 अंकों का OTP सिर्फ सिंगल ट्रांजेक्शन के लिए ही वैध होगा।
  • एटीएम मशीन में जब आप 10 हज़ार या इससे अधिक राशि दर्ज कर लेंगे तो एटीएम स्क्रीन पर आपके सामने OTP दर्ज करने का मैसेज आएगा।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले 4 डिजिट के OTP को दर्ज करने के बाद ही रकम निकलेगी।

क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

बैंक ने ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए यह कदम उठाया है। बता दें कि देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 ATM/CDM का सबसे बड़ा नेटवर्क है। बैंक के लगभग 9.1 करोड़ और 2 करोड़ ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।