अब PhonePe से रिचार्ज करना हुआ महंगा, कंपनी UPI ट्रांजेक्शन पर वसूलने लगी प्रोसेसिंग फीस

PhonePe पहली ऐसी डिजिटल पेमेंट एप है जो यूपीआई आधारित रिचार्ज पर प्रोसेसिंग शुल्क वसूल रही है। जानकारी के मुताबिक फ़ोनपे यूपीआई के जरिये 50 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज पर 1 से 2 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क वसूल रही है। 
 | 
PhonePe

 

whatsapp gif

PhonePe : अब ऑनलाइन रिचार्ज करना भी महंगा पड़ेगा। दरअसल वॉलमार्ट(Walmart) के स्वामित्व वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी फ़ोनपे (PhonePe) ने यूपीआई आधारित मोबाइल रिचार्ज पर प्रोसेसिंग शुल्क वसूलने की शुरुआत कर दी हैं, जल्द ही अन्य पेमेंट कंपनियां भी रिचार्ज पर प्रोसेसिंग शुल्क लागू कर सकती हैं। अभी फ़ोनपे पहली ऐसी डिजिटल पेमेंट एप (digital payment app) है जो यूपीआई आधारित रिचार्ज पर प्रोसेसिंग शुल्क वसूल रही है। जानकारी के मुताबिक फ़ोनपे यूपीआई (PhonePe UPI) के जरिये 50 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज पर 1 से 2 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क वसूल रही है। 

 


अभी तक फ़ोनपे (PhonePe) समेत सभी कंपनियां क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से रिचार्ज करने पर प्रोसेसिंग शुल्क ले रहीं थीं, लेकिन अब फ़ोनपे ने यूपीआई के जरिये रिचार्ज पर भी प्रोसेसिंग शुल्क (processing fee) लागू कर दिया है। read also : Bank Of India के ग्राहक ध्यान दें : आज रात से 24 अक्टूबर तक कुछ घंटों के लिए ठप रहेंगी ये सर्विस, देखें

 

इस दीपावली अवंतिका मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक शोरूम मेरठ से करें शॉपिंग। मोबाइल, टेब, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, स्पीकर्स खरीदें। कॉल करें 9012696979

 


फोनपे ( PhonePe) के मुताबिक रिचार्ज पर कंपनी एक बहुत छोटे स्‍तर पर यह परीक्षण कर रही है, जहां कुछ यूजर्स से यूपीआई के जरिये मोबाइल रिचार्ज के लिए भुगतान कर रहे हैं। हालांकि 50 रुपये से कम के रिचार्ज पर किसी तरह का शुल्‍क नहीं है, जबकि 50 रुपये से  100 रुपये तक के रिचार्ज पर 1 रुपया और 100 रुपये अधिक के रिचार्ज के पर 2 रुपये शुल्‍क वसूला जा रहा है। परीक्षण में, यूजर्स या तो कुछ भी भुगतान नहीं कर रहे हैं या केवल 1 रुपये शुल्‍क चुका रहे हैं।

third-party apps phne pay

 यूपीआई ट्रांजेक्शन में फोनपे के पास सबसे ज्‍यादा हिस्‍सेदारी

बता दें कि थर्ड-पार्टी ऐप्‍स (third-party apps) के बीच यूपीआई ट्रांजेक्शन में फोनपे के ( UPI transaction in PhonePe) पास सबसे ज्‍यादा हिस्‍सेदारी है। सितंबर में कंपनी ने अपने प्‍लेटफॉर्म पर 165 करोड़ यूपीआई ट्रांजेक्शन ( UPI transaction) किए हैं, जो ऐप सेगमेंट में लगभग 40 प्रतिशत है।  यह भी पढ़ें - UP Free Laptop Yojana 2021: योगी सरकार दे रही है फ्री लैपटॉप, ऐसे करें Apply; जानिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज।

 

मेरठ शहर में शादी, सगाई और अन्य आयोजनों में फैंसी पंडाल, फूलों की स्टेज, गद्दे, बिस्तर, क्रॉकरी व अन्य सामान के लिए संपर्क करें
गुप्ता टेंट हाउस एंड वेडिंग प्लानर : 82184346947397978781

 

 
कंपनी का कहना है कि प्रोसेसिंग शुल्‍क वसूलने वाली फ़ोनपे अकेली कंपनी नहीं हैं। बिल भुगतान पर मामूली शुल्‍क वसूलना इंडस्‍ट्री मानक है और ऐसा कई बिलर वेबसाइट और पेमेंट प्‍लेटफॉर्म भी कर रहे हैं। यह भी पढ़ें -अब 10 मिनट में मिलेगा 10 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन, बस Whatsapp पर भेजिए Hi का मैसेज, रकम आपके खाते में।

advt.

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।