Bank Of India के ग्राहक ध्यान दें : आज रात से 24 अक्टूबर तक कुछ घंटों के लिए ठप रहेंगी ये सर्विस, देखें
bank of India ने शनिवार को एक नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि आज रात से कल तक कुछ घंटों के लिए सर्विस बंद की जाएंगी। जिससे लोग सर्विसों का लाभ नहीं ले सकेंगे।
Oct 23, 2021, 12:12 IST
|
Bank Of India के ग्राहकों के लिए यह बहुत जरूरी खबर है। जानकारी के अनुसार आज रात(23) से 24 अक्टूबर तक के बीच कुछ घंटों के लिए बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। बैंक का कहना है कि मेंटीनेंस के चलते यह सेवाएं प्रयोग में नहीं ला सकेंगी।
बैंकों ने ग्राहकों से मेसेज के माध्यम से जानकारी साझा की है। जिसमें बताया गया है कि बैंकिंग की कुछ सर्विस को अपग्रेड किया जा रहा है। जिसके चलते यह प्रभावित रहेंगी।। BOI का कहना है कि 23 अक्टूबर की रात 1:30 बजे से 24 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। यह भी पढ़ें - UP Free Laptop Yojana 2021: योगी सरकार दे रही है फ्री लैपटॉप, ऐसे करें Apply; जानिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज।
BOI का कहना है कि अपग्रेडेशन के चलते कई बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। ग्राहकों की असुविधा के लिए बैंक ने खेद प्रकट किया है । बैंक ने यह भी कहा है कि ग्राहकों लिए आम सेवाएं जारी रहेंगी। उन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
ये सेवाएं रहेंगी बंद
बैंक द्वारा ग्राहकों को जारी नोटिस के अनुसार एनईएफटी (NEFT), आरटीजीएस (RTGS), मिस्ड कॉल (Missed Call) पूछताछ और पासबुक / खाता विवरण (Passbook entry) उत्पन्न करने के लिए संबंधित बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। DL and RC Validity: एक्सपायर डीएल और आरसी को करा लें रिन्यू,6 दिन बाद कटने शुरू हो जाएंगे चालान
ये सुविधा रहेंगी चालू
बैंक के अनुसार अपग्रेडेशन के दौरान एटीएम(ATM), यूपीआई(UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet banking), आईएमपीएस (IMPS)और आईवीआर (IVR) के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी। ग्राहक इनका सामान्य तौर पर प्रयोग कर सकेंगे। यह भी पढ़ें -अब 10 मिनट में मिलेगा 10 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन, बस Whatsapp पर भेजिए Hi का मैसेज, रकम आपके खाते में।
लद्दाख के लेह में खुली BOI की शाखा
बैंक ऑफ इंडिया ने लद्दाख के लेह (Bank Of India lehh branch) में अपनी पहली शाखा शुरू की है। बैंक अधिकारियों के अनुसार अब लद्दाख के लोग भी पूरे देश से जुड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह बीओआई की 5,086वीं शाखा है।