IRFC IPO: कमाई का शानदार मौका! 18 जनवरी जारी होगा इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन का शेयर, 25-26 रुपये प्राइस बैंड तय

 | 

IRFC IPO: शेयर बाजार (Indian Share Markets) नई ऊंचाइयों को रोजाना छू रहा है। नए साल में कमाई का जबरदस्त मौका जल्द मिलने वाला है। सरकारी कंपनी IRFC का IPO 18 जनवरी को बाजार में आने वाला है। IRFC का ये IPO देश में किसी भी NBFC का पहला IPO होगा।

18 जनवरी को खुलेगा IRFC का IPO 

जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी को इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) का IPO खुलने वाला है। इसका प्राइस बैंड (price band) 25-26 रुपये प्रति शेयर तय है। तीन दिन तक निवेशकों के पास इस IPO में पैसा लगाने के लिए मौका होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 3 दिन पहले 15 जनवरी को ही खुल जाएगा। ये इश्यू 20 जनवरी को बंद होगा। सरकार की योजना इस IPO के जरिए 4,633.4  करोड़ रुपये जुटाने की है।

गूगल पर लीक हुई WhatsApp की प्राइवेट चैट, कोई भी पढ़ सकता है आपकी निजी बातें

कम से कम 575 शेयरों के लिए आवेदन

IRFC IPO देश में नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का पहला IPO है। IRFC पब्लिक सेक्टर की पहली NBFC है जो पब्लिक होने जा रही है। इस IPO में निवेशकों को कम से कम 575 शेयर के लिए आवेदन करना होगा, यानी इसका लॉट साइज 575 शेयरों का है। एक निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है।

178 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे 

Indian Railway Finance Corporation (IRFC) के IPO में 1,78,20,69,000 (178 करोड़) इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, इसमें फ्रेश शेयर 1,18,80,46,000 (118 करोड़) हैं, जबकि ऑफर फॉर सेल 59,40,23,000 (59.4 करोड़) इक्विटी शेयरों का है। इस IPO के लिए IRFC कुल 178 करोड़ शेयर जारी करेगी। कंपनी अपने पूरे पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 13.64% शेयर इस IPO के लिए जारी करेगी।

RailTEL का IPO भी जल्द 

इश्यू में 50 लाख शेयर IRFC के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। कंपनी IPO से जुटाये फंड का इस्तेमाल बिजनेस के ग्रोथ के लिए भविष्य में पूंजी की जरूरतों (Capital requirements) और अपने कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में करेगी। आपको बता दें कि रेलवे विभाग की इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) पहले ही IPO ला चुकी है। जबकि, RailTEL का आईपीओ जल्द ही आने वाला है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।